नड्डा करेंगे नेताओं की मॉनिटरिंग, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस: सांसद-विधायकों को 5 अहम मंत्र, कांग्रेस ने बताया नौटंकी
By : ira saxena, Last Updated : July 10, 2025 | 3:25 pm
By : ira saxena, Last Updated : July 10, 2025 | 3:25 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो चुका है, जिसमें प्रदेश के प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मैनपाट में तीन दिनों तक आयोजित इस शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिव प्रकाश, विनोद तावड़े और वी सतीश जैसे नेताओं ने सांसदों और विधायकों को संबोधित किया। शिविर का उद्देश्य नेताओं को भ्रष्टाचार से बचने और जनता से जुड़ने की नसीहत देना था।
जेपी नड्डा ने खास तौर पर यह सुनिश्चित किया कि पार्टी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई शिकायत न आए। इसके अलावा, उन्होंने खुद इस प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करने की बात कही। शिविर में नेताओं को यह निर्देश दिया गया कि वे जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें, क्योंकि जनता से सही संवाद बनाए रखने से ही भाजपा की छवि को सुधारने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, नेताओं को यह भी कहा गया कि अगर वे किसी भी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए तो उन्हें पार्टी से हटा दिया जाएगा।
कांग्रेस ने इस शिविर को लेकर भाजपा पर तंज कसा और इसे महज राजनीतिक नौटंकी बताया। पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार की छवि सुधारने के लिए यह केवल एक दिखावा था। कांग्रेस ने कहा कि शिविर का असली उद्देश्य सत्ता में बैठे लोगों की गलतियों को छिपाना था। इस दौरान कुछ विधायक वीडियो बनवाते और तस्वीरें खिंचवाते भी देखे गए, जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए।
इस शिविर में यह भी चर्चा की गई कि विपक्ष को जनता के मुद्दों पर आक्रामक तरीके से घेरना होगा और सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना होगा। नेताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रदेश में सही तरीके से लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई। पार्टी ने यह साफ किया कि अगर कोई नेता अपने कार्य में लापरवाह पाया गया, तो उसे तुरंत जवाबदेह ठहराया जाएगा। इसके साथ ही, भाजपा सरकार की छवि को और बेहतर बनाने के लिए पार्टी और सरकार के कामकाज को जनहित में पेश करने की बात कही गई।
मैनपाट, सरगुजा में आयोजित सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन जिज्ञासा समाधान विषय पर माननीय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री @blsanthosh जी ने सम्मानीय जनों को संबोधित किया।
इस अवसर पर माननीय प्रदेश प्रभारी श्री @NitinNabin जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी, माननीय… pic.twitter.com/6irKduffaP
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 9, 2025