छत्तीसगढ़। अभी तक आपने फिल्मों में नटरवाल को देखा होगा। लेकिन सियासत में मिस्टर नटवरलाल की इंट्री हो गई। ऐसे में अब कांग्रेस और BJP में किसके साथ ‘किसके रिश्ते’ पर जंग छिड़ी है। दरअसल, ये नटवरवाल जैसे कारनामे करने वाला शैलेंद्र बघेल (Shailendra Baghel) की बात हो रही है। वैसे ये नौकरी, ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में जेल में है। लेकिन BJP के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (Gaurishankar Srivas) ने इसके सीएम भूपेश और मंत्री के साथ फोटो की एक सीरीज ही जारी कर दिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग के साथ पोस्टर वार छेड़ रखा था। और सियासी अंदाज में कांग्रेस सरकार से सवाल पूछने लगे।
पूर्व में भी श्रीवास ने स्पा सेंटर में जिस्मफारोशी के ‘धंधेबाज’ को बिजनेस अवार्ड CM के हाथ लेते हुए उसकी फोटो वायरल की थी। लेकिन इधर बीच सरकार से नजदीकी संबंध के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले शैलेंद्र बघेल के साथ कांग्रेस के सियासतदानों के फोटो टविटर पर पोस्ट कर दी। जिस पर कमेंट आने शुरू हुए थे।
इधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी ठग शैलेंद्र बघेल की एक तस्वीर पूर्व मंत्री राजेश के मूणत के साथ ट्विटर पर पोस्ट की। लिखा, वसूलीबाजों के छर्रे अब तस्वीरों से भ्रम फैलाएँगे?। दलालों के चरणचुम्बक अब संरक्षण पर सवाल पूछेंगे?। प्रदेश में डेढ़ दशकों तक कमीशनखोरी का धंधा चलाने वालों ने न जाने ऐसे कितने “मलाई चाटक” पैदा किए। चोर, उचक्के, दलालों के सरगना आजकल बेरोजागर हैं, उनके छर्रे कांग्रेस सरकार में सलाख़ों के पीछे जा रहे हैं। यह है बदलाव।
फिर क्या था, श्रीवास अग्रवाल ने एक और धमाकेदार फोटो की सीरीज जारी की। उन्होंने कांग्रेस के ट्विट पर पटलवार किया। गौरी शंकर श्रीवास ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में कांग्रेसियों की कुछ इस तरह बारात निकाली। इस ट्विटर वार के चर्चा लोगों में खूब हो रही है।
CD बनाने वाले (नीलाफ़ीता शाही )नमकीन ये तस्वीर देखने के बाद गधे की सिंग की झटपट ग़ायब हो जाएँगे — रा-लुल से लेकर सारे वसूली मंत्री संत्री सब सूर्या मॉल के स्पा सेंटर के हमाम में ….. 😂😂😂@INCChhattisgarh https://t.co/40vaJkUMuC pic.twitter.com/dCuppc4Iks
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) April 26, 2023
वसूलीबाजों के छर्रे अब तस्वीरों से भ्रम फैलाएँगे?
दलालों के चरणचुम्बक अब संरक्षण पर सवाल पूछेंगे?प्रदेश में डेढ़ दशकों तक कमीशनखोरी का धंधा चलाने वालों ने न जाने ऐसे कितने "मलाई चाटक" पैदा किए.
चोर, उचक्के, दलालों के सरगना आजकल बेरोजागर हैं, उनके छर्रे कांग्रेस सरकार में… https://t.co/fg1U1ZT3eb pic.twitter.com/bZunfiI6LG
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 26, 2023
यह भी पढ़ें: गौरीशंकर ने ‘जिस्मफरोशी’ धंधेबाज पर ‘कांग्रेस’ से पूछा, ये रिश्ता क्या कहलाता है