अपने घर का नाम रखा ‘भूपेश बघेल निवास’!, सुनिए इसकी बड़ी वजह

By : madhukar dubey, Last Updated : May 16, 2023 | 12:05 pm

छत्तीसगढ़। कहते हैं, जिस पर भरोसा हो और अगर वह पूरा हो जाता है, व्यक्ति इसके लिए जीवनभर उसके प्रति अगाध श्रद्धा और निष्ठा रखता है। धमतरी जिले में अशोक कुमार देवांगन (Ashok Kumar Dewangan in Dhamtari district) ने अपने घर का नाम भूपेश बघेल निवास (Bhupesh Baghel Residence) रख दिए। जब भी लोग से उधर से गुजरते तो उनको लगता था, क्या वास्तव में भूपेश बघेल जी का ही निवास है। इसकी वजह जब लोगों को जानकारी हुई तो वे उनकी आस्था को नमन किया।

अशोक देवांगन ने बताया कि मेरे बड़े भाई ने तीन कमरा बनाए थे। लेकिन वह कोराेनाकाल में चल बसे। पर भाई की इच्छा थी कि कर्जा माफ हुआ है, इसलिए अपने घर का नाम भूपेश बघेल निवास रखेंगे। ये तो सही है भूपेश सरकार आने के बाद किसानों के कर्जा माफ से उनको बड़ी राहत मिली। बहरहाल, आज भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा, अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आपके भाई स्व. बलराम देवांगन जी को विनम्र श्रद्धांजलि। वादा है कि भरोसा बरकरार रहेगा।

इस किसान के निवास इंटरनेट मीडिया और जिलेभर में काफी चर्चित हो गई है। जगह-जगह इसके निवास की चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किसान के प्रति आभार माना है और उनके मृत भाई स्वर्गीय बलराम देवांगन को श्रद्धांजलि भी अर्पित किया है।

यह भी पढ़ें : लइका हा किहिस मोर कका हरे भूपेश!