CG-कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम फाइनल
By : hashtagu, Last Updated : October 18, 2023 | 6:49 pm
रायपुर। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट (Congress’s second list) आज शाम जारी हो गई। इसमें 53 विधानसभा के उम्मीदवारों (53 Assembly candidates) के नाम तय कर दिए गए हैं। इसके पूर्व 30 नाम पहली सूची में जारी हुए थे। अब कुल 83 सीटों के नाम फाइनल हो गए हैं। बाकी 7 सीटों के नाम अभी आने बाकी है।
जारी सूची
यह भी पढ़ें : भूपेश का दावा : कांकेर की तीनों सीट जीतेंगे! कहा-‘नाग’ को मना लेंगे






