छत्तीसगढ़/ भोपाल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम के शपथ लेने के बाद अब मंत्रीमंडल के गठन (Formation of cabinet) की कवायद जारी है। इन दो राज्यों में कौन-कौन मंत्री बनेगा, यह दिल्ली से तय किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है, क्योंकि राज्य के नेताओं और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच मंथन का दौर जारी है। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दो उपमुख्यमंत्री जहां दिल्ली के दौरे पर हैं। वहीं मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भी दिल्ली में डटे हैं।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद दिल्ली में हैं और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा भी हो रही है। किसे और क्यों मंत्री बनाया जाए, इस मसले पर पार्टी गहन तौर पर मंथन से गुजर रही है। पार्टी के लिए मंत्रिमंडल का गठन चुनौती है, क्योंकि इस बार के चुनाव में पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था, इनमें से एक सांसद और एक मंत्री चुनाव हार गए हैं, जबकि पांच अन्य चुनाव जीते हैं। ऐसे में इन पांच सांसद जो इस्तीफा दे चुके हैं, उन्हें जिम्मेदारी दी जाए, इसको लेकर पार्टी के भीतर मंथन चल रहा है। वहीं, कई वरिष्ठ नेताओं की विदाई की भी तैयारी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नए चेहरों को मौका दिए जाने के प्रयास हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Untold Story : डिप्टी CM अरूण साव का ‘बुलडोजर’ मचाएगा गदर! डाले… VIDEO