रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली आईडी विस्फोट (Naxal id blast) में जवानों के शहीद होने के बाद सर्चिंग ऑपरेशन में और तेजी लाई गई। गरियाबंद जिले में जवानों की टुकड़ी सर्चिंग पर निकली थी। उन्हें सूचना मिली थी 15 नक्सली थाना जुगाड़ (naxalite police station jugaad) क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करलाझर एवं नागेश के समीप पहाडी क्षेत्र में इंदागांव में मौजूद हैं।
ऐसे में एरिया कमेटी के 12-15 सशस्त्र माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक जिला गरियाबंद से कोबरा, ई-30 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा 1 से 2 मई तक एरिया डोमिनेशन की विशेष कार्ययोजना तैयार कर पार्टी रवाना हुई थी। थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करलाझर में 2 मई को लगभग सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर नक्सल-पुलिस मुठभेड़ में जब गोलियों की तड़तड़ाहट शांत हुई तो एक हरा वर्दी पुरूष 303 हथियार के साथ उदंती एलओएस डिप्टी कमाण्डर नाम नंदलाल माओवादी की शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)