रायपुर। नियमितिकरण की मांग को लेकर नवा रायपुर में धरने पर बैठै कर्मचारियों का समर्थन बीजेपी ने किया। इनको संबोधित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और बीजेपी प्रवक्ता गौरशंकर श्रीवास पहुंचे थे। जहां गौरीशंकर श्रीवास (Gaurishankar Srivas) ने भूपेश सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा, कर्मचारियों के नियमितिकरण (Regularization of Employees) के सवाल पर भूपेश बघेल की सरकार मुकर गई। इस सरकार में कर्मचारियों को लेकर कोई सुनवाई नहीं होने वाली है। विधवा महिलाएं अपना बाल तक मुंडवा दिया लेकिन इसके बावजूद सरकार नहीं जागी। कहा कि कर्मचारियों को नियमित नहीं करने वाले कायर कहलाएंगे। क्योंकि भूपेश सरकार की अत्याचार की सारी हदें पार हो चुकी हैं। कहा, हम चुप थे जब बिजली कर्मचारियों को जब पुलिसवालों ने बूटों से रौंदा था।
उन्होंने कहा हम खुद थे जब पंचायत शिक्षा के दिवंगत कर्मी की विधवाओं ने बाल मुंडवाया था, हम खुद थे, जब युवाओं को पुलिस वालों ने लाठी से पीटा था, हम खुद थे जब रसोइया संघ के पदाधिकारी को घसीटा गया था। हम इन सब चीजों को देख रहे थे। हम यह सोच रहे थे, आज नहीं कल सरकार हमारी मांगों को मानेगी। लेकिन साढ़े चार साल में इस प्रदेश में कोई नियमित नहीं हुआ। यहां अगर कोई नियमित हुआ, इस प्रदेश में नियमित हुआ भूपेश बघेल जी का दमाद, इस प्रदेश में सट्टा-पट्टा नियमित हो गया। इस प्रदेश में कोयला चोरी करने वाला नियमित हो गया। इस प्रदेश में शराब पीलाने वाला नियमित हो गया। इस प्रदेश में बैरियर से वसूली करने वाला नियमित हो गया। लेकिन जिनको नियमित करना था, वे खून के आंसू राे रहे हैं। कहा, साथियों ये नियमितिकरण की लड़ाई प्रदेश का अपने आप में सबसे बड़ा जनांदोलन है। सरकार डरी हुई है। यही कारण है कि जानबूझकर आंदोलन को दबाने में लगी है।
अपनी जायज मांगो को लेकर आंदोलित संविदा कर्मियों बीच जाकर उनकी मांगो का समर्थन किया और उनकी मांगों को आगामी विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाने का आश्वाशन दिया। साथ उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने उनकी मांगों को अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित करने का निर्णय लिया है।… pic.twitter.com/SmgRd84aRR
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) July 17, 2023
सट्टा पट्टी लिखना नियमित हो गया ,कोयला चोरी करना नियमित हो गया ,बैरियर से वसूली नियमित हो गया,रेती चोरी नियमित हो गया ….लेकिन कर्मचारी नियमित नहीं हुए— @AmitShah @OmMathur_bjp @mansukhmandviya @NitinNabin @ajayjamwalbjp @PawanSaiBJP @BJP4CGState @OPChoudhary_Ind @BJP4CGState pic.twitter.com/mSSQANVevj
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) July 17, 2023
यह भी पढ़ें : जर्मनी में भारतीयों ने अरिहा की स्वदेश वापसी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन