BJP की सरकार बनने की ‘बड़ी वजह’ बता गए नारायण चंदेल!…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : December 1, 2023 | 4:25 pm

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने दावा किया भाजपा को जनता ने भारी बहुमत (People gave huge majority to BJP) दिया है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ प्रदेश में जो 7 और 17 नवंबर को विधानसभा का मतदान हुआ है।
उसकी सर्वे की रिपोर्ट आई है, विभन्नि एजेंसियों और तमाम चैनलों के माध्यम से। हमारा पूरा स्पष्ट मत है कि जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट किया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि प्रदेश की जनता भूपेश सरकार की विदाई चाहती है। यही कारण है कि जनता का स्नेह और जनता का प्यार बीजेपी को मिला है। इससे प्रदेश में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी।
Video Player
00:00
00:00
यह भी पढ़ें : रमन सिंह का दावा : 52 से 55 सीटें लाएगी BJP!