नारायणपुर। नक्सलियों (Maoists) के नापाक मंसूबों को कुचलने के लिए फोर्स जहां जुटी है। इसके बावजूद नक्सली अपनी दहशत की सरकार से वनांचल के गांवों में चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।नक्सल प्रभावित नारायणपुर में नदी में बन रहे डेम और माइंस के विरोध में नक्सलियों ने सरपंच और उपसरपंच को पैर-हाथ (Chop off the Hands and Feet of the Sub-Sarpanch) काटने की धमकी दी है। नक्सलियों ने गांव में लाल बैनर लगाकर ये धमकी दी है। यह पोस्टर महिमागवाड़ी के पास लगाया गया है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैली गई है।
दरअसल, नारायणपुर के बेसेमेटा गांव में नदी में पानी रोकने के लिए डेम निर्माण किया जा रहा है। इसका विरोध नक्सलियों की ओर से किया जा रहा है। माओवादियों ने वन विभाग के चेकडेम निर्माण कार्य को बंद करने की चेतावनी दी है। वहीं निक्को खदान की मदद करने वालों का हाथ-पैर काटने की धमकी दी है।
इस बैनर में साफ तौर पर लिखा गया है कि, बेसेमेटा गांव के सरपंच और उपसरपंच ने माइंस खोलने में सहायता की है। नक्सलियों ने नदी में डेम निर्माण रोकने और माइंस को रोकने के लिए सरपंच और उपसरपंच को धमकी दी है। नक्सलियों की धमकी के बाद गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में प्रियंका की 5 गारंटी