अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन शुरू ! डिप्टी CM शर्मा बोले, 26 नक्सली मारे गए

By : hashtagu, Last Updated : May 21, 2025 | 12:47 pm

नारायणपुर। (Naxal operation continues in Abujhmad) अबूझमाड़ में जारी नक्सल ऑपरेशन पर गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने कहा कि नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में बड़ा ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों को प्राप्त इनपुट के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.

इसमें जवानों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. अब तक 26 नक्सली मारे जाने की सूचना मिली है. वहीं इस ऑपरेशन में रूपेश से भी बडे़ कमांडर फंसे हुए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान घायल भी हुए हैं.

  • इससे पहले छ्त्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था. ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट 21 दिनों तक चला, जिसमें 31 नक्सलियों को ढेर कर जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की. कर्रेगुट्टा को नक्सल मुक्त बनाने के लिए 21 अप्रैल से 11 मई तक नक्सल विरोध अभियान चलाया गया. इस दौरान जवानों ने 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को नष्ट किया. 450 IED रिकवर किए गए. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नक्सलियों के खिलाफ महा अभियान में कोबरा, डीआरजी के 18 जवान घायल हुए.

बता दें, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को 2026 तक नक्सलमुक्त बनाने का निश्चय किया है. इसके बाद से सुरक्षा बों के जवान लगातार नक्सलियों का सफाया करने में लगे हैं. लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं बढ़ते दबाव के चलते कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी कर दिया है।

यह भी पढ़ें : आसिम मुनीर बने पाकिस्तान के दूसरे फील्ड मार्शल, पहले वाले ने रचा था तख्तापलट