बीजापुर। (Lagam and Nadpalli) गलगम और नडपल्ली की पहाडिय़ों में बीते 30 घंटों से पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ (Fierce encounter between Naxalites) जारी है. मौके पर 100 से ज्यादा नक्सली की मौजूदगी बताई जा रही है, जिन्हें पुलिस के जवानों ने घेर रखा है.
नक्सली और पुलिस के जवानों के बीच चल रहे जबरदस्त मुठभेड़ की वजह से गलगम, नडपल्ली और आस-पास के इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है. आईईडी ब्लास्ट में दो जवानों के घायल होने की खबर है, हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मोर्चे पर डटे पुलिस के जवानों के लिए हैलीकॉप्टर के जरिए पानी और राशन पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ सुरक्षाबल को सपोर्ट करने बैकअप भेजा जा रहा है. पहाडिय़ों में सौ से अधिक नक्सलियों के मौजूद रहने की बात कही जा रही है, जिसमें बड़े लीडर भी शामिल हैं. मुठभेड़ के बाद मौके का मुआयना के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.