छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने नई दिल्ली में पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें छत्तीसगढ़ की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास हमें सरकार बनाने में मदद की। उन्होंने इसके साथ ही वादा किया कि उनकी सरकार ने 100 दिनों में मोदी की गारंटी के प्रमुख वादे को पूरा किया।
सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 18 लाख लोग पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए थे। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री जी ने भी वादा किया था कि अगर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है, तो प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति का काम सबसे पहले होगा। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने इस वादे को 13 दिसंबर 2023 को पूरा किया और उन्होंने 14 दिसंबर को ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दे दी। 25 दिसंबर 2023 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, सुशासन दिवस के अवसर पर उन्होंने 12 लाख से ज्यादा किसानों को 2 साल का बकाया बोनस देने का काम किया। उन्होंने किसानों को “धान का कटोरा” बताते हुए वादे को पूरा करने के लिए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा।