‘नक्सलियों’ ने दी मौत की सजा!, फेंका पर्चा

जिले के देवभोग विकासखंड के थाना अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम खरीपथरा में पुलिस मुखबिरी के शक पर ग्रामीण की नक्सलियों (Maoists) के द्वारा हत्या कर दी गई।

  • Written By:
  • Updated On - March 12, 2023 / 06:47 PM IST

गरियाबंद। जिले के देवभोग विकासखंड के थाना अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम खरीपथरा में पुलिस मुखबिरी के शक पर ग्रामीण की नक्सलियों (Maoists) के द्वारा हत्या कर दी गई। पोस्टर फेंक कर नक्सली क्षेत्र के उदंती एरिया कमेटी ने इस हत्या (the killing) की जिम्मेदारी ली है। नक्सली कमेटी में मौके पर एक पर्चा चस्पा कर पुलिस को इस घटना के लिए जिम्देदार ठहराया है।

नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है, रामदेर की सूचना पर फरवरी 2023 में नक्सलियों के कैम्प के ऊपर पुलिस का घेराव करवाया था । 200 की संख्या पुलिस सुरक्षा बल ने एक साथ नक्सलियों को खत्म करने के लिए योजना बना कर आए थे । इसके साथ 5 6 और मुखबिर थे लेकिन रामदेर मुख्य था यह पार्टी और जनता के विरोध में काम कर रहा था । एक बार इसे नक्सलियों ने जन अदालत में समझाया गया था। लेकिन उसके बाद भी मृतक में कोई सुधार नहीं आया। इसके बाद अंतिम में रामदेर को भाकपा माओवादी उदंती एरिया कमेटी की ओर से मौत का सजा देना तय किया गया। उसके साथ जो और पुलिस मुखबिरी कर रहें, उन को चेतावनी दिया जाता है। अगर पार्टी और दल के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो उनको भी मौत की सजा मिलेगी। उदंती धर्म ने धमकी देते पुलिस मुखबिरी करने वालों को मौत की सजा दी जाएगी।

नक्सली पोस्टर