सुकमा। सुकमा और ओडि़शा सीमा से लगे गांव (Villages bordering Sukma and Odisha border)में सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए उनके सामानों को बरामद(The goods hidden by Naxalites were recovered.) करने में सफलता हासिल की है। नक्सलियों ने इन सामानों को 4 अलग-अलग स्थानों पर छिपाया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
नक्सलियों के द्वारा छिपाए किये गए सामान को ओडि़शा पुलिस ने बीएसएफ के जवानों के साथ मिलकर ओडि़सा सीमा से लगे सिलाकोटा रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से बरामद किया है। नक्सलियों ने इन सामानों को 4 अलग-अलग स्थानों पर विस्फोटक छिपाकर रखा था। नक्सलियों ने पत्थर के बीच खोह में और पेड़ों के नीचे दबाकर विस्फोटक, आईईडी, डेटोनेटर, कंट्री मेड बंदूक, एसबीएमएल गन और बारुद बरामद किया है। इसके अलावा 2, & और 5 किलो के कई प्रेशर कुकर-टिफिन आईईडी भी जवानों को मिली है। नक्सलियों के इन सामानों को नष्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: टैनिंग दूर करना चाहती हैं तो यह इस्तेमाल करें सस्ती सब्जियां