CG-नक्सलियों का तांडव : उपसरपंच की हत्या! ‘सड़क काटा-जलाया मोबाइल’ टॉवर

By : hashtagu, Last Updated : December 1, 2023 | 2:15 pm

छत्तीसगढ़। कांकेर जिले के अति नक्सल प्रभावित छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कांदाड़ी गांव (Naxalites attacked Kandadi village) के उपसरपंच की हत्या (Deputy Sarpanch’s murder) कर दी है। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने उपसरपंच को जन अदालत लगाकर मौत के घाट उतारा। एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है।

PLGA सप्ताह से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने पीवी-62 में स्थित मोबाइल टावर को भी आग के हवाले कर दिया। उन्होंने पीवी-62 से संगम जाने वाले मार्ग पर पक्की सड़क को जगह जगह से काट दिया है।

265fd6cb A3f7 4a62 8018 09c14c5040b3 1701408988166

पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, 29 नवंबर को कांदाड़ी गांव के उपसरपंच रामसू कचलामी को नक्सली घर से उठाकर ले गए थे। नक्सलियों ने उपसरपंच पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जन अदालत में मौत की सजा सुनाई। इसके बाद जन अदालत में ही उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है, लेकिन परिजन ने डर की वजह से अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। हालांकि पुलिस को जांच के लिए भेजा जा रहा है।

मोबाइल टावर में भी लगाई आग

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि नक्सलियों ने पीवी-62 में मोबाइल टावर में आगजनी की है और संगम जाने वाली सड़क को जगह-जगह से काट दिया है। इसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया है। लगातार हो रही नक्सली वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने खेत जाने से भी डर रहे हैं।

इलाके में चलाया जाएगा सर्चिंग ऑपरेशन

एसपी ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज करने की बात कही है। बता दें कि 2 दिसंबर से नक्सली PLGA सप्ताह मनाते हैं। इस बीच नक्सली गतिविधियां काफी तेज रहती हैं और वो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। इसे देखते हुए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : टी-20 : आज शाम 7 बजे ‘रायपुर’ में भिड़ेंगी ‘इंडिया-आस्ट्रेलिया’! समझें मिजाज-ए-मैदान