टी-20 : आज शाम 7 बजे ‘रायपुर’ में भिड़ेंगी ‘इंडिया-आस्ट्रेलिया’! समझें मिजाज-ए-मैदान

By : hashtagu, Last Updated : December 1, 2023 | 1:46 pm

छत्तीसगढ़। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium) में आज शाम को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) की टीमें आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद छत्तीसगढ़ में पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच होने जा रहा है। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट 4 बजे से खोल दिए जाएंगे। मैच देखने देशभर से क्रिकेट फैंस रायपुर पहुंच चुके हैं।

स्टेडियम में मैच के बाद लेजर शो की तैयारी की गई है। लेजर शो में देशभक्ति गीतों के साथ लेजर लाइट्स नजर आएंगी। पूरे स्टेडियम में इसके लिए खास बंदोबस्त किया गया है। डीजे बीट्स पर ये अनूठा लाइट म्यूजिक शो होगा। मैदान में आतिशबाजी भी की जाएगी। रायपुर में होने वाले इस मैच से पहले 28 नवंबर को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था।

चौथे मैच से पहले श्रेयस अय्यर ने नेट्स पर बहाया पसीना

चौथे मैच से पहले गुरुवार को श्रेयस अय्यर नेट्स पर पसीना बहाते दिखे। अय्यर को शुरुआती तीन मैचों में आराम दिया गया था। अय्यर आज के मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

प्रैक्टिस में दिखी खिलाड़ियों की मेहनत

मैच से पहले गुरुवार को भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खूब प्रैक्टिस की। यहां सूर्या की बिग्रेड नेट में पसीना बहाते दिखी। इंडियन प्लेयर्स पर गुवाहाटी में मिली हार का बदला लेने का प्रेशर साफ दिखा। खिलाड़ी पूरा जोर लगाते दिखे ताकि शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल हो सके।

रायपुर में छक्के-चौके की उम्मीद कम

रायपुर का स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। करीब 85 यार्ड की बाउंड्री वाले इस स्टेडियम में खिलाड़ियों को रन बनाने में मशक्कत करनी पड़ती है। मैच से पहले एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस मैदान में क्रिकेटर्स के बैट से बैक टू बैक शॉर्ट निकलें, ये मुश्किल होता है। इसलिए यहां चौके-छक्कों की बरसात कम होती है। टीम इंडिया के लिए रायपुर के मैदान पर जीत हासिल करना चैलेंजिंग होगा।

इंडिया की जर्सी में विराट फेवरेट

शहीद वीर नारायण स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम के बाहर जर्सी बिक रही है। यहां ऑस्ट्रेलियन टीम की जर्सी लेने वाला कोई नहीं है। इंडिया के प्लेयर्स में भी विराट सभी की पसंद हैं। 200 से 300 रुपए में यूपी, बंगाल से आए दुकानदार ये टी-शर्ट बेच रहे हैं। हैट, भोंपू भी स्टेडियम के बाहर बेचे जा रहे हैं।

ये खिलाड़ी आज आएंगे नजर

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

ऑस्ट्रेलिया टीम : मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट और केन रिचर्डसन।

स्टेडियम में इन चीजों को ले जाने की मनाही

शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला

माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, पटाखे और आग से जुड़ी कोई अन्य चीज।

चाकू, कैंची, कटर, नेल कटर, पिन, सिक्के,आलपिन, पेचकस, प्लास, सेल्फी स्टिक समेत कोई भी धारदार वस्तु।

पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स, कैन और सभी तरह के बोतल पैक पेय पदार्थ।

लाउड स्पीकर, सीटी, हॉर्न, रेडियो, भड़काऊ और संकट पैदा करने वाले प्रोडक्ट।

व्यक्तिगत महिला पर्स के अलावा और कोई भी बैग।

खाने पीने की चीजें, टिफिन डिब्बा, थैला।

स्टेडियम में ये चीजें ले जा सकेंगे

स्टेडियम में जहां कई चीजों को लेकर जाने की मनाही है वहीं, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप ले जा सकते हैं। इनमें मोबाइल फोन, छोटा निजी कैमरा, महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, पावडर, कॉम्पैक्ट), परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिश (100ml)से कम ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत अभी बाकी है :ग्लेन मैक्सवेल