‘नक्सली’ बोले, ड्रोन से ‘बरसा’ रहे बम!, जारी किए ‘प्रेसनोट’

By : hashtagu, Last Updated : April 8, 2023 | 3:13 pm

जगदलपुर। एक बार फिर नक्सलियों (Maoists) ने बस्तर में आरोप लगाया है कि फोर्स उन पर ड्रोन से बम बरसा रहे हैं। इनके माओवादी लीडर समता ने प्रेस नोट जारी करते हुए आरोप लगाया है। समता ने कहा कि सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर लगातार हवाई बमबारी (aerial bombardment) की जा रही है। ड्रोन हमला से इलाके के लोग दहशत में हैं। अभी महुआ का सीजन है। डर की वजह से ग्रामीण महुआ बीनने जंगल नहीं जा रहे हैं।

माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता का कहना है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर बमबारी की जा रही है। पामेड़ इलाके के भट्टीगुड, जब्बागट्टा, मिनागगट्टा समेत अन्य इलाके में बम गिराए गए हैं। पिछले 2-3 महीने में यह दूसरी बार हवाई बमबारी की गई है। समता का कहना है कि, CRPF के 84 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम बस्तर के शामिल होने के करनपुर कैंप में आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमित शाह 25 मार्च को करनपुर कैंप आए थे। यहां उन्होंने कहा था कि, माओवादियों के साथ लड़ाई अंतिम चरण पर है। उन्होंने जल्द ही माओवादियों को जड़ से मिटाने की बात कही थी। समता का कहना है कि इसी के तहत ड्रोन और हेलीकॉप्टर को जंगल में लगातार घुमाया कर सर्वे किया जा रहा है। बम भी गिराए जा रहे हैं।

बस्तर के जल-जंगल-जमीन और यहां की खनिज संपदा को लूटने की तैयारी की जा रही है। यहां की संपदा को देश और विदेश के पूंजीपतियों को सौपने के लिए कई तरह के समझौते किए गए हैं। समता ने कहा कि माओवादी पार्टी इसे लूटने नहीं दे रही है। इस लिए हमारे उन्मूलन की बात नेता कर रहे हैं।

जारी किए ‘प्रेसनोट’

Naksali