छत्तीसगढ़। कांकेर जिले में मंगलवार को नक्सलियों (Naxalites set up public court) ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक युवक का अपहरण कर लिया, फिर जन अदालत लगाकर उसकी बेरहमी से हत्या (killed the villager) कर दी। मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गोमे गांव का है। ग्रामीण का नाम अमर सिंह उईके बताया जा रहा है।
नक्सलियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने ने बाद कई जगह पर बैनर लगाकर इसकी जिम्मेदारी भी ली। कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक हत्या की सूचना मिली है। अभी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है।
नक्सलियों ने युवक पर डीआरजी के लिए मुखबिरी करने के साथ 21 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में डीआरजी को नक्सलियों का लोकेशन बताने और दो निर्दोष युवकों की हत्या करवाने जैसे कई आरोप लगाया है। इसलिए अमर सिंह को जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी गई है।
बता दें कि 21 अक्टूबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस ने किया था, लेकिन मृतकों के परिजनों ने दोनों का नक्सल संगठन से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया था। दोनों युवकों को निर्दोष बताकर नक्सल संगठन से कोई संपर्क नहीं होने की बात कही थी।
वहीं सोमवार को छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ पखांजूर के जंगलों से जवानों ने 5 आईईडी बरामद किया था। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था। सभी आईईडी को जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है।