चुनावी कार्य में लापरवाही पड़ी भारी! शिक्षाधिकारी की नौकरी गई
By : hashtagu, Last Updated : April 25, 2024 | 3:42 pm
मगर बीईओ ने बगैर डाटा एंट्री किए ही सॉफ्टवेयर में डाटा को फाइनल कर दिया। इतना ही नहीं फाइनल डेटा की भी समीक्षा बीईओ ने नहीं की। लोकसभा चुनाव के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारण के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. मित्तल ने बीईओ डीआर भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
- नोटिस के जवाब में बीईओ भगत ने लिखा 12 अप्रैल को लोक शिक्षण संचालनालय में आयोजित बैठक में शामिल होकर वापस मुख्यालय लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके कारण 123 अधीनस्थ कर्मचारियों का समीक्षा नहीं हो सकी।
कलेक्टर ने इस जवाब को संतोषजनक ना मानते हुए निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए रायगढ़ संसदीय सीट के अंर्तगत जिले के तीन विधानसभा सीट जशपुर, पत्थलगांव और कुनकुरी में 7 मई को मतदान होने हैं।
यह भी पढ़ें : रायपुर : माता काली की 92 साल बाद बदलेगी प्रतिमा! 26 से दर्शन और 27 को महाप्रसाद