श्रीराम और भारत की अखंडता का विरोध ‘कांग्रेस’ के पतन का कारण-संजय श्रीवास्तव
By : hashtagu, Last Updated : April 25, 2024 | 9:22 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामविलास साहू के कांग्रेस से इस्तीफा पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव (BJP State General Secretary Sanjay Srivastava) ने कहा कि श्री राम और भारत की अखंडता का विरोध कांग्रेस के पतन का कारण है। कांग्रेस (Congress) ने जिस प्रकार से हमेशा से राम मंदिर बनने का विरोध किया ,राम भक्तों का अनेकों बार उपवास उड़ाया, राम के अस्तित्व को नकारा और राम मंदिर बन जाने के बाद उसके उसके आमंत्रण तक को ठुकरा दिया ,इससे हर देशवासी की, हर राम भक्त की भावनाएं आहत हुई हैं। उसी का नतीजा है कि कांग्रेस के प्रदेश किसान अध्यक्ष रामविलास साहू ने भी आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
- श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा बहुत खतरनाक विचारधारा है भारत देश का दुश्मन जैसी बात करता है वैसी ही कांग्रेस बात करती है भारत की अखंडता का, भारत की संस्कृति का विरोध करती है, भारत को अपमानित करने का काम करती है, यहां तक की सत्ता के लिए भारत वासियों के प्रति षड्यंत्र करने से नहीं चूकती और देश में रह रहे बहुसंख्यक समाज के हक छीनने पर भी उतारू हो गई है। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस अब विलुप्त होने की कगार पर है देशवासी कांग्रेस की इस विचारधारा और कांग्रेस के कार्यों से घृणा करने लगे हैं।
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष के इस्तीफे ने यह स्पष्ट कर दिया की भूपेश सरकार ने किसानों को भी ठगने का काम किया और आज छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार किसानों के साथ न्याय कर रही है।
यह भी पढ़ें : चुनावी कार्य में लापरवाही पड़ी भारी! शिक्षाधिकारी की नौकरी गई