रायपुर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही के मामले में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल (Collector Dr. Ravi Mittal) ने पत्थलगांव के विकासखंड शिक्षाधिकारी धनीराम भगत (Development Block Education Officer Dhaniram Bhagat) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि बीईओ भगत को लोकसभा चुनाव के लिए बीईओ कार्यालय सहित सभी अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ 123 कर्मचारियों का पीपीईएस साफ्टवेयर डाटा एंट्री का कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
मगर बीईओ ने बगैर डाटा एंट्री किए ही सॉफ्टवेयर में डाटा को फाइनल कर दिया। इतना ही नहीं फाइनल डेटा की भी समीक्षा बीईओ ने नहीं की। लोकसभा चुनाव के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारण के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. मित्तल ने बीईओ डीआर भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर ने इस जवाब को संतोषजनक ना मानते हुए निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए रायगढ़ संसदीय सीट के अंर्तगत जिले के तीन विधानसभा सीट जशपुर, पत्थलगांव और कुनकुरी में 7 मई को मतदान होने हैं।
यह भी पढ़ें : रायपुर : माता काली की 92 साल बाद बदलेगी प्रतिमा! 26 से दर्शन और 27 को महाप्रसाद