कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में भांजे ने फर्जीवाड़ा(Nephew committed fraud) कर मामा के 50 लाख रुपये इंश्योरेंस की राशि हड़प(Uncle’s insurance amount of Rs 50 lakhs grabbed) ली। मामले की जानकारी मिलते ही मामी थाने पहुंची और शिकायत की। लेकिन मामला पारिवारिक होने की वजह बताकर एफआईआर नहीं की गई और कोर्ट जाने की सलाह दी। यह मामला बांदे कालोनी के नयापारा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षक अमर मंडल काफी दिनों से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। डॉक्टर ने भी अंतिम स्टेज है बताया था। इसका फायदा उठाते हुए अपनी ही भांजे गुरुचांद जो ग्राम पीवी 106 का निवासी है। उसनें शिक्षक अमर हालदार को झांसे में लेकर और इश्योरेंस एजेंट के साथ मिलकर एक पॉलिसी ले ली। इस की जानकारी मामा के बच्चे और पत्नी को नहीं थी। मामा की मौत के कुछ दिन बाद इंश्योरेंश के 50 लाख रुपये भांजे के खाते में आ गए।
इस मामले की जानकारी जब परिवार को लगी तो काफी विवाद के बाद भांजे ने स्वीकार किया कि, उसने नॉमिनी बन कर इंश्योरेंस कराया था। मृतक अमर हालदार की धरम पत्नी बनानी हालदार ने पैसा मांगा तो भांजे ने 17 लाख रुपये देने की बात कहकर एक स्टाम्प पेपर में लिख दिया। लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद जब पैसा नहीं दिया तो वे एसपी और एसडीओपी के पास पहुंचे। मामी में थाने में शिकायत की, लेकिन मामला पारिवारिक होने की बात कहकर एफआईआर नही की और कोर्ट जाने की सलाह दी।
यह भी पढ़े: जनता के सपनों का घोषणा पत्र जारी करेगी, भाजपा ने जनता से मांगे सुझाव