रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र (DD Nagar police station area of Raipur) में एक चौंकाने वाला ज़मीन नीलामी घोटाला सामने आया है। इस मामले में IDFC फर्स्ट बैंक पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत के मुताबिक, बैंक ने किसी और की ज़मीन पर नीलामी का विज्ञापन निकाला और उस पर एक व्यक्ति से बोली लगवाकर 5 लाख 52 हजार रुपये जमा करवा लिए।
नवनीत का कहना है कि बैंक ने दो अलग-अलग ज़मीनों (Raipur Land Fraud IDFC First Bank FIR) के लिए बोली प्रक्रिया चलाई, लेकिन दोनों बार एक ही ज़मीन का लोकेशन दिखाया गया, जो पहले से किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड है। उन्होंने जब ज़मीन का वैरिफिकेशन करवाया, तब उन्हें असलियत का पता चला।
इस धोखाधड़ी के मामले में डीडी नगर थाने में FIR (Raipur Land Fraud IDFC First Bank FIR) दर्ज कर ली गई है। FIR में IDFC फर्स्ट बैंक के 6 अफसरों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला धोखाधड़ी और गुमराह करने का है। बैंक अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी और जरूरी दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : आईपीएल के इतिहास में केकेआर-पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए हैं सबसे बड़े रन चेज