नेता जी कहिन : कवासी लखमा बोले, कांग्रेस को ‘कांग्रेसियों’ ने हराया!

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस अभी अपने विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार की समीक्षा करने में जुटी है।

  • Written By:
  • Updated On - April 7, 2024 / 07:11 PM IST

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस अभी अपने विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार की समीक्षा करने में जुटी है। बस्तर से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने एक चुनावी सभा में अपना दर्द बयां किया।

कवासी लखमा जगदलपुर विधानसभा में हल्बी में कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव क्यों हारी है, इसकी जानकारी सभी को है। हराने वाले बीजेपी नहीं है बल्कि कांग्रेस के लोग ही है। कोई कहता है वो रेखचन्द जैन का व्यक्ति है। कोई कहता है वो दीपक बैज का व्यक्ति है और कोई कहता है कि वे राजमन वेंजाम का व्यक्ति है। कोई मिथलेश स्वर्णकार का व्यक्ति है। जिला पंचायत चुनाव भी इसी कारण हारना पड़ा है, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में सभी एक निर्णय लें. चाहे दीपक बैज, रेखचन्द जैन, राजमन वेंजाम, मिथलेश स्वर्णकार सभी राहुल गांधी का व्यक्ति होकर चुनाव लड़ें। सभी राहुल गांधी बनकर चुनाव लड़ें। बीजेपी में इतनी दम नहीं है कि वे कांग्रेस को हरा दे।

  • बीजेपी ने कवासी लखमा के टिकट मिलने के बाद उनके बयान पर एक कार्टून जारी किया था। यह कार्टून उस वक्त जारी हुआ था, जब कवासी लखमा ने कहा था कि मुझे जबरदस्ती लोकसभा का टिकट
    दे दिया गया है। आज एक बार फिर यह कार्टून जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें :CG-X Story : ‘महंत’ दौड़े ‘मुड़ी’ फोड़े बर! कार्टून के बहाने BJP ‘कार्यकर्ता’ कहिस, ये बंदर मामा हे…

यह भी पढ़ें :जांजगीर लोकसभा से BJP प्रत्याशी ‘कमलेश जांगड़े’ के चुनाव प्रचार में ‘चौलेश्वर चंद्रकार’ का तूफानी जनसंपर्क!..VIDEO