कोयला घोटाला केस में नया मोड़ : ‘MLA देवेंद्र यादव-चंद्रदेव राय’ का नाम चार्जशीट में! ED ने की CBI जांच की मांग
By : hashtagu, Last Updated : August 18, 2023 | 8:44 pm
ED ने दावा किया है कि कोल मामले (Coal Scam) में वसूली अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर की। इसके अलावा शुक्रवार को ही बिलासपुर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई। वहां ED ने कोल मामले की जांच भी CBI से करवाने की मांग रखी है। साथ ही रायपुर की अदालत में रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई। 280 पेज की शिकायत के साथ ही 5456 पेज के दस्तावेज अदालत में जमा किए गए हैं।
ED की CBI जांच की पिटिशन पर एक हफ्ते बाद होगी सुनवाई
ED ने CBI जांच की मांग को लेकर पिटिशन दायर की है। इस पिटिशन पर सप्ताह भर बाद सुनवाई हो सकती है। इससे पहले पिछले सप्ताह ED ने शराब घोटाला मामले में भी इसी तरह हाईकोर्ट से CBI जांच कराने की मांग की थी। 550 करोड़ रूपए के कोल घोटाले में ईडी ने निलंबित आईएएस रानू साहू के अलावा IAS समीर विश्नोई, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत 6 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सभी न्यायिक रिमांड पर जेल में है।
यह भी पढ़ें : BJP का वार! ‘गुटबाजी और अंतर्द्वंद्व’ से जूझ रही ‘कांग्रेस’ अभी आवेदन लेने में लगी…
यह भी पढ़ें : दीपक बैज का दावा: बनाएंगे प्रचंड ‘बहुमत’ से सरकार! उधर, BJP की सूची पर खोले राज…