IPS रतनलाल डांगी उत्पीड़न केस में नया मोड़, महिला के परिवार ने आरोपों को बताया झूठा

By : dineshakula, Last Updated : October 25, 2025 | 11:47 am

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी (Ratanlal Dangi) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला के परिवार ने अब इस मामले में नया मोड़ ला दिया है। महिला की बड़ी बहन और जीजा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बहन झूठ बोल रही है। उन्होंने बताया कि यह महिला पहले भी परिवार के अन्य सदस्यों पर झूठे आरोप लगा चुकी है।

महिला की बड़ी बहन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी छोटी बहन ने पहले भी उनके पिता और उनके पति को झूठे आरोपों से बदनाम करने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला का व्यवहार हमेशा संदिग्ध रहा है और वह कई बार धोखाधड़ी व ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों में शामिल रही है।

महिला के जीजा ने बताया, “अब उसने एक ईमानदार अधिकारी को निशाना बनाया है।” उनका कहना था कि महिला अक्सर पारिवारिक विवादों में झूठे आरोप लगाकर पैसे की मांग करती थी। इसके अलावा, महिला के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनकी जांच अब इस मामले में शामिल की जा सकती है।

आईपीएस डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

इससे पहले, छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। यह आरोप एक पुलिस विभाग में कार्यरत SI की पत्नी ने लगाए थे। महिला ने दावा किया कि पिछले 7 सालों से डांगी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे थे। वहीं, डांगी ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए डीजीपी को लिखित शिकायत की, जिसमें उन्होंने कहा कि महिला उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही थी।

डांगी ने यह भी आरोप लगाया कि महिला ने उन्हें जहर देने की धमकी दी थी और वीडियो कॉल पर निगरानी रखने की शर्त भी रखी थी।

जांच की जिम्मेदारी IG आनंद छाबड़ा को

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने जांच की जिम्मेदारी आईजी आनंद छाबड़ा को सौंप दी है। जांच प्रक्रिया में डीआईजी मिलना कुर्रे भी शामिल होंगी। इस जांच में महिला से पहले बयान लिया जाएगा, उसके बाद आईपीएस डांगी का बयान दर्ज किया जाएगा। इस जांच में महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

हालांकि, जांच टीम और पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि जांच रिपोर्ट कब तक सामने आएगी।