रायपुर। खेल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने वाले खिलाडिय़ों के पीछे उनके ट्रेनर्स की अहम भूमिका होती है। वे खिलाडिय़ों को सफल बनाने के लिए खुद भी कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसे ही एक कोच की चर्चा पूरे देश में हो रही है। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के कोच राहुल पांडेय(Chhattisgarh coach Rahul Pandey) की, जिन्होंने नित्या को एक बेहतरीन प्लेयर बनाया और पेरिस पैरालंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने योग्य बनाया।
बता दें, कोच राहुल पांडेय की शिष्या नित्या श्री ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में महिला एकल श्रेणी से भारत के लिए कांस्य पदक(Bronze medal for India in women’s singles category) जीता था। वहीं गुरुवार नित्या का नाम अर्जुन पुरस्कार से होने वाले खिलाडिय़ों में दर्ज हो गया है. इसके बाद से कोट राहुल को लेकर देशभर में चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल में डीजल की खरीद पर घटाया वैट टैक्स