छत्तीसगढ़। चिटफंड (chit fund) के पैसे सरकार के पास जमा हैं। इसके बावजूद लोगों को उन्हीं के पैसे के लिए चक्कर लगवाए जा रहे हैं। आवेदन लेकर वे कार्यालय में जा रहे हैं, लेकिन लोगों को मायूस होकर लौट आते हैं। ऐसी ही कुछ रिपोर्ट अखबारों की सुर्खियां बन रही है।
इसके बावजूद चिटफंड के हितग्राहियों को पैसे वापस नहीं किए जा रहे है। जबकि करोड़ों रुपए सरकार के पास जमा है। ऐसे में बीजेपी का आरोप है कि भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) चिटफंड के पैसे से होने वाले ब्याज को खा रही है। यही कारण है कि लोगों के पैसे को देरी में देने के लिए कहा गया है।
बहरहाल, क्या सच्चाई है ये तो आने वाला समय ही बताएगा। बीजेपी ने इस पर एक अखबार के रिपोर्ट के आधार पर अपने ट्विटर पर पोस्टर वार छेड़ा है। लिखा है, भूपेश सरकार पिछले साढ़े चार साल से जनता को ठगती आ रही है। पहले चिटफंड से पैसा वापसी के नाम से जनता को झूठी उम्मीद दी अब उन्हीं पैसों के लिए जनता को चक्कर कटवा रही है।
ठगेश की वादाखिलाफी।।।
भूपेश सरकार पिछले साढ़े चार साल से जनता को ठगती आ रही है। पहले चिटफंड से पैसा वापसी के नाम से जनता को झूठी उम्मीद दी अब उन्हीं पैसों के लिए जनता को चक्कर कटवा रही है। pic.twitter.com/uFZKrutZwW
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 17, 2023