BJP के ‘चुनावी दांव’ में बजट ही नहीं, ‘अदृश्य’ चालें भी!

मिशन 2023 विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के कामकाज की ब्राडिंग के सहारे छत्तीसगढ़ में भी (BJP) बीजेपी अपनी चुनावी नैया पार लगाएगी।

  • Written By:
  • Updated On - February 6, 2023 / 11:40 AM IST

छत्तीसगढ़। मिशन 2023 विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के कामकाज की ब्राडिंग के सहारे छत्तीसगढ़ में भी (BJP) बीजेपी अपनी चुनावी नैया पार लगाएगी। इसके लिए पीएम मोदी के गरीबों के लिए किए जा रहे कामों के बारे में भी बताने की कोशिश। इसके लिए पहले अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाने की जद्जोजहद। ताकि वे जनता के बीच बेहतर तरीके से समझा सके। इसके लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की मुहिम में बीजेपी जुटी है। यही वजह भी है छत्तीसगढ़ में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की बैठक में दिल्ली से आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister Arjun Ram Meghwal) ने मोदी सरकार के कामों की फेहरिस्त के अलावा बजट को लेकर आशंकाएं दूर करने के मुहिम में जुटे हैं।

बीजेपी का आरोप है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट को लेकर दुष्प्रचार में लगे हैं। क्योंकि कांग्रेस का कहना है कि अमृतकाल का बजट मृत है। इसमें इस बार मनरेगा मजदूरी में कटौती की गई है। इसे लेकर भी मोदी मंत्री ने कहा कि मनरेगा बजट असीमित है। डिमांड के हिसाब से इसका बजट फैलता रहता है। कांग्रेस बजट के आकड़ों और उसके मायने को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है।

बहरहाल, बीजेपी के तीन दांव, बजट, मोदी की ब्रांडिंग, पीएम आवास इन्हीं के सहारे बीजेपी चुनावी फिजां बनाने में जुटी है। वैसे भूपेश के कामकाज के तिलिस्म को तोड़ना भी बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के 15 सालों में हुए कामों को लेकर भी बीजेपी चुनावी समर में उतरेगी। खैर, आइए जानते हैं कि बीजेपी क्या तानाबाना बुनने में लगी है।

बीजेपी यहां मिलने वाले केंद्रीय योजनाओं की ब्रांडिंग पर फोकस

कांग्रेस के इस प्रहार को बीजेपी दूसरे तरीके से अंजाम देने में जुटी है। इसके साथ ही बीजेपी का यह भी मिशन है कि बजट को लेकर किसी भी तरीके की गलतफहमी न पैदा हो पाए। इसके लिए पूरी मोदी टीम इस मिशन पर जुटी है। खास तौर पर वे राज्य जो गैर भाजपाई है। क्योंकि यहां विपक्ष बजट को आधार बनाकर बीजेपी को घेर रही है। ऐसे में बीजेपी का दो बिंदुओं पर ध्यान दे रही है। एक बजट के मूल और लाभकारी योजनाओं से लोगों को परिचित करना। दूसरा सब्सिडी से चलने वालीं योजनाएं। जैसा, BJP के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा था,छत्तीसगढ़ में मिल रहे धान के बोनस के पैसे में 90 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार का है।

8 लाख गरीबों के आवास नहीं बनने पर कांग्रेस मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया था पंचायत विभाग से त्याग पत्र

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि गरीबों के लिए पीएम आवास की योजना को प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया हैं। जबिक केंद्र सरकार इसके लिए पैसा देने को तैयार है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इसलिए पीएम आवास योजना को प्रदेश में लागू नहीं दिया क्योंकि अगर आवास बन जाएंगे, तो जनता पीएम नरेंद्र मोदी को सराहेगी। यही वजह है कि इसका क्रेडिट मोदी सरकार को न मिले। इस वजह से बंद कर दिया।

वहीं बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में 8 लाख गरीबों के आवास नहीं बनने देने के लिए शासन को अप्रत्यक्ष निर्देश मिला है। यही वजह है कि कांग्रेस सरकार के ही मंत्री टीएस सिंहदेव ने गरीबों के आवास नहीं बनने देने के लिए अपने पंचायत मंत्री के पद से त्याग पत्र दे दिया था। इसके अलावा कई लाभकारी योजनाओं से जानबूझकर लागू नहीं किया गया। मंत्री टीएस सिंहदेव ने पूरा दर्द अपने सार्वजनिक पत्र में किया था। जो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुए थे। यही कारण है, टीएस सिंहदेव सहित अन्य कांग्रेसियों के बीच गुटबंदी का फायदा भी बीजेपी लेने की कोशिश में है।

बुद्धिजीवी सम्मेलन इन कामों की ब्राडिंग, जो समझाएंगे जनता को

तकनीक में दूसरे देशों पर आश्रित न रहें इसलिए ५ जी के लिए १०० लैब्स की स्थापना की घोषणा की गई है।

एग्रीकल्चर सेक्टर में २० लाख करोड़ का निवेश किया जाना है।

आधारभूत संरचना के लिए १० लाख करोड़ का है। इन योजनाओं से देश में वस्तुओं की डिमांड और खपत बढ़ेगी।

कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने रोड, एयरपोर्ट, जल परिवहन पर भी काम हो रहा है।

पीएम आवास जैसी कई योजनाएं देश की खपत को बढ़ा रही हैं।

आवास बनने से सीमेंट,रेत ईट,बिकेगा, लोगों को काम मिलेगा।

इन्हीं सब योजनाओं से भारत विश्व गुरु होगा।

भविष्य में अमेरिका और चीन के बाद भारत सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा।

छत्तीसगढ़, बीजेपी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ,केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल