जल्द ही अलॉट होंगे ‘नवा रायपुर’ में मंत्रियों के सरकारी बंगले! दो नेताओं ने लिखे पत्र
By : hashtagu, Last Updated : January 17, 2024 | 10:10 pm
- नेताम-बघेल ने मांगे ये बंगले
आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने नवा रायपुर में एम-5 बंगला मांगा है। वहीं खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल ने एम-8 नंबर के बंगले के लिए पत्र दिया है। फिलहाल नेताम मौलश्री विहार के अपने निजी आवास में रह रहे हैं। वहीं दयालदाल जेल रोड स्थित धरोहर नाम के सरकारी बंगले में रह रहे हैं जो पहले रुद्र गुरु को आवंटित था।
- सभी मंत्रियों के बंगले बनकर तैयार
नवा रायपुर के सेक्टर-24 में 13 मंत्रियों के लिए बंगले बनकर तैयार हैं। इनमें बिजली और फर्नीचर का काम पूरा हो चुका है। ये सभी बंगले 2-2 एकड़ में हैं। मुख्यमंत्री आवास अलग से बन चुका है। यह 8 एकड़ में बना हुआ है। फिलहाल मुख्यमंत्री वहां शिफ्ट नहीं हो रहे हैं, वे पहुना में ही रह रहे हैं। मंत्रियों को भी रायपुर में ही बंगले अलॉट किए जा चुके हैं जो उनमें रहना शुरू कर चुके हैं।
नए बंगलों में साज सज्जा का काम जारी
नवा रायपुर के बंगलों में अभी रंग रोगन और साज सज्जा का काम चल रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी नवा रायपुर के नए सर्किट हाउस में रह रहे हैं। उन्होंने पांचवी मंजिल को अपना आवास और कार्यालय बनाया है। हालांकि शर्मा ने अभी बंगले के लिए पत्र नहीं लिखा है।
- एक माह में सभी मंत्रियों को मिलगा आवंटन
चर्चा है कि एक महीने के भीतर मंत्रियों के सभी बंगले तैयार होने और वहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी होने के बाद सभी को बगले अलाट कर दीए जाएंगे। अभी जिन लोगों ने पत्र लिखा है उन्हें अलाट किया जाएगा। लोकसभा के बाद लगभग सभी मंत्री वहां शिफ्ट होना शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 51 हजार मानस ग्रंथ बांटने पर भाजपा सांसद का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज