दामाखेड़ा पर अब ‘सियासी’ पारा चढ़ा ! धर्मगुरु से मिलकर ‘दीपक बैज’ का भाजपा पर निशाना

By : hashtagu, Last Updated : November 3, 2024 | 6:34 pm

रायपुर। बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा में पटाखा (Firecracker in Damakheda) फोड़ने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है और अब यह प्रदेश की राजनीति का केंद्र बन गया है। इस घटना के बाद राजनीति गर्मा गई है। घटना वाले दिन गृह मंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) के साथ रेंज के आईजी, एसपी, और कलेक्टर सहित कई उच्च अधिकारी आधी रात को दामाखेड़ा पहुंचे और कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाश मुनि साहब से मुलाकात की।

  • अधिकारियों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिमगा थाना पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए एक महिला समेत 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना

इसके बावजूद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार शाम को पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता दामाखेड़ा पहुंचे और प्रकाश मुनि साहब से मुलाकात की। इस मौके पर दीपक बैज ने प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बलौदाबाजार जिले में यह दूसरी बड़ी घटना है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बलौदाबाजार में एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में शरारती तत्वों द्वारा आगजनी की घटना हुई थी और अब दामाखेड़ा में पटाखा फोड़ने और पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। यह दर्शाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। हर दूसरे-तीसरे दिन कोई न कोई बड़ी घटना हो रही है। उन्होंने गृह मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।

  • चरण दास महंत का आरोप: नशे का कारोबार चरम पर

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की ओर बढ़ रहे हैं और चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम रही है। रविवार को भी बड़ी संख्या में कबीर पंथ के समर्थक दामाखेड़ा पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बलरामपुर : एक ही गांव के 8 लोगों की मौत! परिजनों से मिले सरगुजा सांसद चिंतामणी महराज