अब एक्स में रैगिंग का खुलासा, कमरे में कैद छात्राएं बेहोश

छत्तीसगढ़ में मेकाहारा के बाद अब रायपुर AIIMS में रैगिंग (Ragging in AIIMS) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

  • Written By:
  • Updated On - November 29, 2024 / 12:10 PM IST

रायपुर। Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मेकाहारा के बाद अब रायपुर AIIMS में रैगिंग (Ragging in AIIMS) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. MBBS 2023 बैंच के स्टूडेंट्स के ग्रुप के साथ सीनियर्स ने रैगिंग की. आरोप है कि सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर्स को पहले एक कमरे में बंद कर दिया. फिर ठंड में बाहर घुमाया. रैगिंग के दौरान कुछ छात्राएं बेहोश भी हो गई थीं। मिली जानकारी के मुताबिक रैगिंग एम्स में एमबीबीएस 2023 बैच के स्टूडेंट के साथ सीनियर बैच के स्टूडेंट्स ने की है. आरोप है कि सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर्स के ग्रुप में बुलाया। फिर एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया।

कमरे में कई छात्रों को सांस लेने में दिक्कत हुई। इतना ही नहीं ठंड में छात्राओं को रात करीब 2 बचे टी शर्ट में बास्केबॉल ग्राउंड में जाने पर मजबूर किया गया. इस दौरान कई छात्राएं बेहोश भी हो गईं। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि गार्ड ने इस बात की शिकायत की थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। जब छात्रों ने शिकायत की फिर इस मामले का खुलासा है।

जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल रैगिंग से पीड़ित एक स्टूडेंट ने SAVE यानी सोसायटी अगेंस्ट वायलेंस इन एजुकेशन से मामले की लिखित शिकायत की थी। इसमें छात्र ने रैगिंग की बात बताई है। फिलहाल रायपुर एम्स में इस लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. इतना ही नहीं इस इंसिडेंट को ज्यादा सीरियसली भी नहीं लिया गया है।

मेकाहारा में भी हुई थी रैगिंग

हाल ही में रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया था. पीड़ित छात्रों ने जब इसकी शिकायत नेशनल मेडिकल काउंसिल में की तब 2 छात्रों को निलंबित किया गया था. रायपुर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फर्स्ट इयर के करीब 50 छात्रों के साथ रैगिंग हुई. राज्य के सबसे पहले और सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज के 50 छात्रों के सिर सीनियर स्टूडेंट्स ने मुंडवाए और उन्हें थप्पड़ भी मारा। यहीं नहीं जूनियर लड़कियों को सिर पर खास तरह का तेल लगाकर आने कहा गया था। WhatsApp पर उनकी फोटो भी मंगाई गई थी।

  • परेशान होकर इसकी शिकायत स्टूडेंट्स ने नेशनल मेडिकल काउंसिल से की थी। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कई जिम्मेदार पद के लोगों को भी पोस्ट पर टैग किया था. इसके बाद नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम इस केस पर एक्टिव हुई, फिर कुछ स्टूडेंट्स को निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : सारा अली खान ने जोधपुर की छत से दिखाया ‘ब्ल्यू सिटी’ का खूबसूरत नजारा