अब नेता आराम के मूड में ! ‘भूपेश ने पोते’ के संग की मस्ती तो ‘माथुर’ उड़ चले दिल्ली…’रमन’ का संदेश

By : hashtagu, Last Updated : November 16, 2023 | 12:53 pm

रायपुर। दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रचार (Election campaign) थम चुका है। इस दौरान प्रदेश के कुछ नेता रिलैक्स मूड में भी नजर आए। CM भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की तस्वीर चर्चा में है। इस तस्वीर में वह अपने पोते के साथ दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर अपनी भावनाएं लिखीं।

मुख्यमंत्री ने लिखा- लगातार चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद जब घर पहुंचा, तो अभी स्वयं चलना सीखे पोते विवांश मेरे कैप्टन बन गए और मेरी उंगली पकड़कर मुझे चलाया। चहलकदमी ने मेरी पूरी थकान मिटा दी।

माथुर प्राइवेट जेट पर सवार

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्राइवेट जेट में बैठकर दिल्ली निकल गए। इसकी तस्वीर भी सामने आई अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ओम माथुर ने लिखा- छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थम गया, अब रायपुर से दिल्ली प्रवास ।

डॉ रमन का संदेश

शाम होते होते जहां चुनावी प्रचार थम रहा था तो दूसरी तरफ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच भी चर्चा में था। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस मैच का लुत्फ ले रहे थे। टीम इंडिया को बधाई देते उनकी एक पोस्ट पर लिखा- गारंटी के साथ जीत हमारी होगी। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी नाम दिया है और चुनाव में जीत की आस भी डॉक्टर रमन लिए हुए हैं।

नबीन की पूजा

प्रचार थमने के बाद नितिन नबीन रायपुर में पूजा पाठ करते दिखाई दिए इसे लेकर नितिन नबीन ने बताया कि परमपिता ब्रह्मा जी के मानस पुत्र भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन- दिवस के सुअवसर पर रायपुर में विधि-विधान से दर्शन पूजन कर समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए कामना की।

ये निमय किया गया लागू

17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण के मतदान से 48 घंटे पहले बुधवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, 15 नवंबर को शाम 5 बजे से 17 नवंबर, मतदान के समापन तक 48 घंटे की अवधि के लिए किसी भी प्रकार के वाहनों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही इस दौरान धारा 135 सी के तहत शराब की दुकानों को बंद रहने का आदेश जारी किया है।

  • आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव से 48 घंटे पहले, निर्वाचन क्षेत्र में नहीं रहने वाले राजनीतिक पदाधिकारियों पर प्रतिबंध रहेगा और आखिरी 48 घंटे में विश्राम गृह के कमरों की आवंटन की प्रक्रिया नहीं होगी। इस दौरान सभी दलों और उम्मीदवारों को मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के दौरान सार्वजनिक सभा और जुलूस का आयोजन नहीं करने का आदेश जारी किया गया है।

साथ ही इस अवधि में उम्मीदवार सिनेमैटोग्राफ, टेलीविजन, या अन्य समान उपकरण के माध्यम से किसी भी संबंधित सामग्री को जनता के सामने प्रदर्शित नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें : ‘यूज़्ड-पिच’ विवाद के बाद विलियम्‍सन ने कहा, यह अच्छी सतह थी