ओडिशा का चुनावी रण : जब ‘संबित पात्रा’ के साथ ऑटो में ‘मूणत’ ने की चुनावी सवारी!
By : hashtagu, Last Updated : May 17, 2024 | 3:15 pm
- मूणत ने कहा कि देश की जनता मोदी की का परिवार है। हम सब उस परिवार के सदस्य हैं,लिहाजा भाजपा आमसभाओं के अलावा परिवार से जुड़ने के हर संभव प्रयास कर रही है। शुक्रवार की शाम को भाजपा की महत्त्वपूर्ण बैठक के बाद संबित पात्रा के साथ पीएम मोदी की रैली के तैयारी का जायजा लेने पहुंचा था,तब हमने ऑटो में बैठकर आमजनों से संवाद करके मोदी जी गारंटी से अवगत कराया। हमे ंपता पता चला कि पुरी ने पुरी की जनमन भाजपा के साथ है।
राजेश मूणत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को सुबह 7 बजे पुरी पहुंचेंगे। वह भगवान् जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद भाजपा प्रत्याशियों के साथ भव्य रोड शो करेंगे। इसी संबंध में शुक्रवार को तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई,जिसमें राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, एमएलसी उत्तर प्रदेश अशोक कटारिया, पुरी जिला के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र तराई एवं पुरी जिला के अंतर्गत सभी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में पत्रकार की निर्मम हत्या! मिली खून से लथपथ लाश
यह भी पढ़ें : कस्टम राइस मिलिंग के खेल में ‘रोशन चंद्राकर’ बड़ा मास्टर माइंड! किसे कर रहा था फंडिंग
यह भी पढ़ें : शराब घोटाला : अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज! ईडी को मिली जेल में पूछताछ करने की इजाजत
यह भी पढ़ें :झारखंड में ‘पिता-पुत्र’ के भ्रष्टाचार में लिपटी ‘पॉलिटिक्स’ समाप्त होगी! भूपेंद्र सवन्नी ने साधा निशाना