बिलासपुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (State in-charge Om Mathur) ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) में टिकट वितरण के लिए जो जीतने वाला प्रत्याशी होगा, उसे ही टिकट मिलेगा। मेघालय तथा नागालैंड में चुनाव परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तथा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का इस देश में कोई असर नहीं दिख रहा है।
आज 3 राज्यों के चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि आगामी नवंबर माह में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सफलता मिलेगी और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ओम माथुर ने कहा सिलेंडर के दाम त्रिपुरा नागालैंड और मेघालय में भी वही है पेट्रोल डीजल के दाम भी वही है जो पूरे देश में है कहीं किसी प्रकार का गतिरोध नहीं है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओम माथुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव गरीब किसान मजदूरों के लिए योजनाएं बनाई है और यह योजना जनता तक पहुंच रही है और छत्तीसगढ़ राज्य में धान खरीदी तथा अन्य मुद्दों को लेकर भी कहीं कोई बात नहीं है।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा है कि यह तो यहां की जनता चुनाव के समय बताएगी कि कांग्रेस की योजनाएं जनता तक कितनी पहुंची है? मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कहा कि यह तो केंद्रीय हाईकमान तय करेगा। जहां जिन राज्यों की जैसी स्थिति होती है उसके हिसाब से चुनाव के पहले या चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा तय किया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता बूथ स्तर में काम कर रहे हैं।
आज ओम माथुर ने यश पैलेस में भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की बैठक भी ली ।बूथों में भाजपा के कार्यक्रम तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर अध्यक्षों तथा महामंत्रियों से प्रदेश प्रभारी ने सीधी चर्चा की। बिलासपुर संभाग के लगभग 90 मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री यहां पहुंचे ।
आज बैठकों में अन्य कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,सह प्रभारी नितिन नबीन,प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सव्वनी, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ,मोती साहू,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव ,सह प्रभारी अनुराग सिंह देव, ,हर्षिता पांडे एवं अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।