BJP की चुनावी ‘रणनीति’ को धार देने ‘ओम माथुर’ का दौरा 24 से

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी, पूर्व राज्यसभा सांसद ओम माथुर (Om Mathur) संगठन प्रवास पर 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

  • Written By:
  • Updated On - April 24, 2023 / 11:05 AM IST

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी, पूर्व राज्यसभा सांसद ओम माथुर (Om Mathur) संगठन प्रवास पर 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। BJP प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने माथुर के प्रवास कार्यक्रम की संभावित जानकारी देते हुए बताया कि वे 24 अप्रैल को रायपुर आएंगे। वे प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रायपुर ग्रामीण जिला की बैठक लेंगे। श्री माथुर 25 अप्रैल को प्रातः विस्तारक प्रशिक्षण में मार्गदर्शन देंगे। वे दोपहर 12 दुर्ग में शहर विधानसभा की बैठक लेंगे। श्री माथुर अपरान्ह से शाम तक दुर्ग संभागीय बैठक में मार्गदर्शन देंगे।

इसके बाद कांकेर रवाना होंगे। 26 अप्रैल को सुबह श्री माथुर कांकेर से जगदलपुर रवाना होंगे। दोपहर जिला भाजपा कार्यालय जगदलपुर पहुंचेंगे। मंदिर दर्शन के उपरांत दोपहर से संध्या 5 तक वे बस्तर संभाग की संगठन बैठक लेंगे। इसके बाद जगदलपुर विधानसभा की संगठन बैठक में मार्गदर्शन देंगे। बैठक के बाद श्री माथुर चित्रकोट प्रस्थान करेंगे।

केदार कश्यप ने बताया 27 अप्रैल को दंतेवाड़ा प्रस्थान करेंगे, जहां मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजन अर्चन उपरांत विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले की संगठन बैठक में मार्गदर्शन देंगे। श्री माथुर दंतेवाड़ा से जगदलपुर जाएंगे और चित्रकोट विधानसभा की संगठन बैठक लेंगे। 28 अप्रैल को कोंडागांव पहुंचेंगे तथा कोंडागांव जिला कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसके पश्चात श्री माथुर कांकेर में महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में मार्गदर्शन देंगे। 29 अप्रैल को प्रदेश महामंत्रियों की बैठक लेंगे। श्री माथुर विधानसभा की बैठक लेने गए प्रमुख लोगों की बैठक भी लेंगे। श्री माथुर 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बोरियाकला रायपुर से प्रस्थान कर मन की बात कार्यक्रम के लिए आरंग विधानसभा जाएंगे। वे रायपुर ग्रामीण जिला के भानसोज में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बताया कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रात्रि में स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।