रायपुर। कल मुख्यमंत्री भूपेश ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) के संसद में दिए बयान पर आज बीजेपी ने ट्विटर पर पलटवार किया है। लिखा, श्रीमती @smritiiraniजी ने तो अमेठी में हरा कर बता दिया कि डर का फोबिया किसे कहते है। राहुल बाबा, सीधे वायनाड भागे थे। कुछ दिन बाद आप भी भागने वाले हो, सब्र करो।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कल अपने बयान के विडियो को पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा था, स्मृति ईरानी जी को गांधी परिवार का फोबिया हो गया है।
श्रीमती @smritiirani जी ने तो अमेठी में हरा कर बता दिया कि डर का फोबिया किसे कहते है। राहुल बाबा, सीधे वायनाड भागे थे।
कुछ दिन बाद आप भी भागने वाले हो, सब्र करो। https://t.co/d5Pa9wbZli
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 10, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पलटवार करते हुए कहा, कहां जमीन दिए हैं हम लोग। वो असल में क्या है उसको फोबिया हो गया है, गांधी परिवार का। भूपेश ने स्मृति ईरानी के बयान पर सवाल करते हुए कहा था, कोयला खदान आवंटन किसको किया। राजस्थान ने, किसने किया भारत सरकार ने किया। क्या राज्य सरकार ने किया। कहा, महाराष्ट्र गर्वमेंट को है, महाराष्ट्र गर्वमेंट को है, मध्यप्रदेश को है। गुजरात को था। सारे राज्य को आवंटित करने का काम तो भारत सरकार करती है। तो इसमें मिथ्या आरोप, मतलब कुछ भी आरोप लगाएंगी, बिना जाने समझे। और हम लोगों ने कोई जमीन नहीं दी। जितनी भी मेजर मिरनल है। वह भारत सरकार के अधीन है। कहा, पहले तो सलाह भी ली जाती थी। अब जो नया एमएमआर एक्ट आया है। उसके बाद भारत सरकार को सलाह भी लेने की जरुरत नहीं है।
बीजेपी पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, हम लोगों ने जो लेमरू 4 सौ वर्गकिलोमीटर था। भारत सरकार से अनुमति मिली थी उसे भी पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने नोटिफाइड नहीं किया था। हम लोगों ने 1995 वर्ग किलोमीटर को न केवल उसका क्षेत्रफल बढ़ाया, बल्कि उसको नोटिफाइड भी किए हैं। भारत सरकार फिर भी वहां खदान के लिए लिस्टिंग किया था, उसका हमलोगाें ने विरोध किया। अभी हमलोगों ने सुप्रीमकोर्ट में भी एफिडेविट दिया है कि लेमरू के अंदर जो खदानें आ रहे हैं,उसको आवंटित न की जाए। वह बायोडायोसिटी के लिए उपयुक्त नहीं है। ये बात हमलोगों ने कहा, ये लिखित में है, एफिडेविट कोर्ट में दिया गया है। उसके बाद स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं तो करेंगे,जैसे प्रधानमंत्री जी बोले 80 परसेंट धान खरीदी हम करते हैं। अरे भैया राज्य सरकार करती है। कहा, 22 हजार करोड़ रुपया हमलोगों ने दिया है। और उसके बाद चावल हमशे खरीदती है। जब चावल नहीं खरीदी की तो धान का हम नीलामी किए थे। घाटा तो हम सहते हैं। प्रधानमंत्री जी यहां झूठ बोलकर गए। वैसे ही रक्षामंत्री, गृहमंत्री, अब स्मृति ईरानी झूठ बोलीं, तो नई बात क्या है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने मोदी का ‘Secret’ बताया! जवाब में BJP की चेतावनी…सत्ता ‘स्वास्थ्य’ के लिए…
यह भी पढ़ें : ‘स्मृति ईरानी’ के अरोप पर ‘भूपेश’ ने दिया करारा जबाव! जब PM झूठ बोलकर गए तो वो झूठ बोलीं तो नई बात क्या है?