रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धान खरीदी (Bought Paddy of Bhupesh Baghel) को लेकर दिए गए बयान पर BJP ने ट्विटर पर लिखा, झूठ बोले कौआ काटे। इधर बीच धान खरीदी के मुद्दे कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में दोनों पार्टी के नेताओं के आरोप -प्रत्यारोप और दलीलें दे रहे हैं। धान के 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर बीजेपी का कहना है कि ये केंद्र सरकार के राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन लेकर दिया जा रहा है। यह केंद्र सरकार के सहयोग से ही संभव हुआ है। ऐसे में कांग्रेस भी बीजेपी की दलीलों को नाकार रही है।
'झूठ बोले कौआ कांटे'
केवल झूठे आंकड़े देने से आप सच्चे नहीं हो जाओगे ठगेश जी। आपकी भ्रष्ट सरकार गरीबों का खून चूस रही है।
गरीबों के नाम पर आपके अधिकारी व नेता करोड़ों रुपये का फर्जी राशन कोटा जारी कर आलाकमान तक कमीशन पहुँचा रहे हैं। https://t.co/rYFadDMyQY
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 13, 2023
यह भी पढ़ें : ‘उड़ान’ को लेकर भूपेश पर ‘अरुण साव’ का वार! कांग्रेस ने ली ‘सियासी’ चुटकी