रायपुर। जी, चौकिए नहीं एक शख्स बापू के वेश में विरोध करने का नायब तरीका अपना लिया। आज वह 4 दिन से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर खुद की चिता बनाकर लेट गया है। लेकिन संजय सिंघानी नमक इस युवक के विरोध की आवाज प्रशासन तक तो नहीं गई, पर आम आदमी की जुबान पर इसके प्रदर्शन की चर्चा जोरों पर है। ये वाक्या बिलासपुर नगर के बंधवापारा का है।
मांग पूरी करो, नहीं तो मेरी चिता में आग लगा दो
जहां वह अहिंसा परमो धर्म को अपनाकर बापू के सिद्धांतों को अपनाकर शराब दुकान हटाने की मांग पर अड़ा है। हालांकि, वह ही इसके विरोध में उतरा है, लेकिन अब उसके साथ क्षेत्रीय लोग आ गए हैं। इसके समर्थन में अब शराब दुकान हटाने की मांग करने लगे हैं। युवक का कहना है कि दो दिसंबर तक प्रशासन या तो शराब दुकान हटा दे,नहीं तो उनकी चिता में आग लगा दे। अब तो इनके आंदोलन में स्कूली बच्चे इनकी पास समर्थन दे रहे हैं।
शराब दुकान से हो रही ये परेशानी
नगर निगम के सरकंडा क्षेत्र के अरविंद नगर बंधवापारा में शराब दुकान संचालित हो रही है, जिस जगह पर शराब दुकान है,वहां से 50 मीटर के दायरे में स्कूल और रिहायशी इलाका है। शराब दुकान के कारण चौक में चखना दुकान है। इससे शराब और शरारती तत्वों की भीड़ जुटी रहती है। इसी वजह से यहां आए दिन अपराध हो रहे हैं।
Also Read:‘लाइगर’ मनी लॉन्ड्रिंग जांच : विजय देवरकोंडा ईडी के सामने हुए पेश