श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित

छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (Commercial Tax of Chhattisgarh Government) (आबकारी) विभाग ने 26 अगस्त 2024 को शुष्क दिवस घोषित

  • Written By:
  • Updated On - August 23, 2024 / 08:09 PM IST

रायपुर, 23 अगस्त 2024/छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (Commercial Tax of Chhattisgarh Government) (आबकारी) विभाग ने 26 अगस्त 2024 को शुष्क दिवस घोषित (26 August 2024 declared dry day) किया है। ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है, जिसके तहत राज्य भर में मदिरा की बिक्री और परोसने पर प्रतिबंध रहेगा।
आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदेश के सभी जिलों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार, क्लब आदि प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार की मदिरा की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी, चाहे वह लाइसेंसी प्रतिष्ठान हो या गैर-लाइसेंसीकृत स्थल।
आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गैर-लाइसेंसीकृत जगहों पर शराब की बिक्री या परोसने पर भी सख्त रोक रहेगी। इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मदिरा का जब्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।
शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधिकारी इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री पर नजर रखने के लिए जिला कार्यालयों एवं संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़दस्ता और विशेष जांच दल भी गठित किए जाएंगे, जो जिले में स्थित शराब के अवैध संकलन स्थलों की जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें : Raipur : श्री कृष्ण जन्माष्टी पर दही हांडी महोत्सव का CM विष्णुदेव को मिला न्यौता!

यह भी पढ़ें :BJP ने कार्टून Poster से छेड़े ‘MLA देवेंद्र यादव के कारनामों’ का सियासी तार! अमित चिमनानी का ‘कांग्रेस’ के बहाने तंज

यह भी पढ़ें :राजेश मूणत का वार : मेयर ‘ढेबर’ रूस में मेट्रो के लिए ‘नहीं’ कर सकते करार…मास्को दौरा खुद के खर्च पर…यह चुनावी सब्जबाग

यह भी पढ़ें :Press conference : 5 साल में 50 हजार करोड़ ‘भूपेश’ ने लूटे! जिन्हें जांच एजेंसियों ने ‘पोलिटिकल मास्टर’ कहा है-भाजपा