‘जल जीवन मिशन’ के सवाल पर ‘अपने ही’ विधायकों के घेरे में ‘मंत्री जी’!

जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) के अब तक हुए काम के बारे में सत्ता पक्ष के विधायक धनेंद्र साहू ने मंत्री गुरू रुद्र से जानकारी मांगी।

  • Written By:
  • Updated On - March 15, 2023 / 02:19 PM IST

छत्तीसगढ़। जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) के अब तक हुए काम के बारे में सत्ता पक्ष के विधायक धनेंद्र साहू ने मंत्री गुरू रुद्र से जानकारी मांगी। विधायक धनेंद्र साहू (Dhanendra Sahu) ने जल जीवन मिशन के बारे में उन्होंने जानकारी दी। कहा, कई स्थानों पर टंकी की अभी तक व्यवस्था तक नहीं है। इसके बावजूद सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है। इसके अलावा बिलासपुर के कांग्रेसी विधायक शैलेष पांडेय ने भी जल जीवन मिशन के मुद्दे पर मंत्री पर सवाल दागे।

प्रश्न-विधायक धनेंद्र साहू–3 वर्षों में योजना के अंतर्गत कितनी लागत के कार्य स्वीकृत हुए हैं। किस ग्राम के कार्य के लिए निविदा मनाई गई किन-किन गांव में कार्य बंद पड़ा है। इसकी जानकारी दें

जवाब-मंत्री गुरू रूद्र कुमार—अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम वार जानकारी देते हुए कहा 13 ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना का कार्य प्रारंभ होना अभी शेष है। समस्त गांव में जल जीवन मिशन योजना का कार्य स्वीकृत किया गया है। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उसको हैंडओवर किया जाता है, कोई कंप्लेन आती है। इसका निदान होता है, अभी भी शिकायत हो तो उसे दिखा दिया जाएगा।

विधायक धनेंद्र साहू ने तब योजना की हकीकत को सदन के पटल पर मंत्री के सामने रखा। कहा, क्षेत्र में कई ऐसे गांव जहां जल के स्त्रोत नही है, स्त्रोत उपलब्ध कराए, कई स्थानों में टंकी की व्यवस्था नहीं महज सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंत्री गुरु रुद्र कुमार —कई प्रकार की योजनाएं होती है, नल जल योजना, स्पॉट जल योजना गांवों के अनुसार योजनाएं बनती है, मंत्री ने सदन में की घोषणा पहले पानी टंकी बनेगा तब आगे का कार्य होगा। इस मुद्दे पर विधायक धनेंद्र साहू के कथन का समर्थन बीजेपी के विधायकों ने भी किया। वे भी जल जीवन मिशन में गड़बड़ी की बात कह रहे थे।

इधर, बिलासपुर के कांग्रेसी विधायक शैलेष पांडे ने भी जल जीवन मिशन योजना पर मंत्री को सवालों के घेरे में लिया।

प्रश्न–बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने बिलासपुर जिले के जल जीवन मिशन के अंतर्गत निविदाएं को लेकर उठाया सवाल। कहा कार्य के अपूर्ण होने के क्या कारण है?। कितने समय में पूर्ण हो जायेगा?

जवाब–मंत्री रुद्र गुरु ने बताया, पिछले 2 वर्षों में जल जीवन मिशन द्वारा बिलासपुर जिले को 107.88 करोड़ राशि का आहरण सीमा जारी की गई है। अभी तक से 28 योजना के कार्य पूर्ण है। 484 कार्य अपूर्ण है। मंत्री ने कहा टेंडर प्रक्रिया की वजह से लेट हो रहा है। हर योजना की समय सीमा अलग होती है। कहा, सरकार के रहते विधायक जी की चिंता दूर हो जायेगी।

सूपेबेड़ा पर विपक्ष के नेताओं ने कहा साफ पानी नहीं दे पा रही है सरकार इसलिए लोगों की मौत हुई है

 इस पर मंत्री रुद्र गुरु ने कहा, पानी की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है। ये सुनकर अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, धरमलाल कौशिक ने हंगामा कर दिया। विपक्षी नेताओं ने कहा कि अब तक सरकार सूपेबेड़ा के लोगों की मदद नहीं कर पाई। इस हंगामे के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने विधानसभा के प्रश्नकाल समाप्ती की घोषणा कर दी।