रायपुर। कल फस्ट वोटर्स से भेंट मुलाकात (Meeting With first Voters) कार्यकम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सभी युवाओं से बात की। जहां छात्र-छात्राओं ने भी बेझिझक भूपेश जी बात किए।
सवाल-धमतरी की छात्रा ने सीएम से पूछा कि हम सुनते है कि हर सफल पुरुष के पीछे महिला का हाथ होता है तो आपके जीवन मे कौन महिला है..
जवाब-सीएम ने कहा आपकी काकी का हाथ है मेरी सफलता में… हमने काम बांटा हुआ है घर के काम मे मैं दखल नही देता… बाहर के काम मे काकी दखल नही देती…
सवाल-एक छात्र ने पूछा काका आप छात्र नेता रहे है कोई यादगार पल हमसे साझा करना चाहेंगे…
जवाब-सीएम ने कहा – मेरी राजनीति युवक कांग्रेस से शुरू किया है… हम पढ़ाई करते थे…स्कूल में सुविधाओ के लिए हम आंदोलन कर देते थे…एक बार हमने राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगाया था… उस समय दुर्ग जिले के कलेक्टर अजीत जोगी हुआ करते थे।
घर की हेड तो तुम्हारी काकी ही है. pic.twitter.com/TGbWfQDDIp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 27, 2023
यह भी पढ़ें : फस्ट वोटर्स युवाओं को ‘भूपेश’ पढ़ा गए ‘राजनीति’ का ककहरा! बोले, मेरी सफलता में आपकी काकी का हाथ…
यह भी पढ़ें : संविदाकर्मियों को भूपेश 15 अगस्त को दे सकते हैं नियमितिकरण का तोहफा! विभागाें से मांगी जानकारी