फस्ट वोटर्स युवाओं को ‘भूपेश’ पढ़ा गए ‘राजनीति’ का ककहरा! बोले, मेरी सफलता में आपकी काकी का हाथ…
By : madhukar dubey, Last Updated : July 26, 2023 | 8:35 pm
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमनत्री राजीव गांधी की याद दिलाते हुए कहा कि राजीव जी बड़े दूरदर्शी थे, उन्होंने वोटर्स की उम्र 18 सांल कर दी। हमारी युवाओं में राजनीति की सोच है क्या ? हमें कालेज अच्छे चाहिए। स्कूल अच्छे चाहिए लेकिन राजनीति के बारे में पूछा जाए तो कहते हैं राजनीति से कहते है हमें राजनीति से कोई मतलब नहीं हॉब्स कालेज अच्छा होना चाहिए।
सीएम ने युवाओं से पूछा आज आप यह नही सोचते क्या की हमारे समय मे भी स्वामी आत्मानंद स्कूल क्यों नहीं था। अच्छी व्यवस्थाओं के लिए सरकार अच्छी होनी चाहिए। सरकार अच्छी होगी तो सुविधायें अच्छी होंगी, व्यवस्थाएं अच्छी होंगी।
कहा, पिछले समय NSUI के अध्यक्ष रहे आकाश शर्मा ने अभियान चलाया था, हम बदलेंगे राजनीति। जब हम 2018 में जीते तो उसमें इस अभियान का बहुत योगदान था। सीएम ने कहा आदर्णीय साथियों देश की राजनीति का इतिहास उठाके देख लो। युवाओं ने ही बदलाव लाया है। सुभाष चंद्र बोस अध्यक्ष निर्वाचित हुए उस समय उनकी उम्र 42 सांल थी। 24 साल के चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह ने जो शहादत दी। तब उनकी उम्र 23 सांल थी। यदि उन्होंने सोच लिया होता कि मुझे राजनीति से क्या लेना देना उन्होंने फांसी चुम ली थी। आज प्राणों की आहूति देने की जरूरत नहीं है।
कहा, आज देश मे हिंसा ,नफरत की राजनीति चल रही है। पिछले कुछ दिनों से देश मे नफरत हिंसा से भर दिया गया। यह सब तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने फैलाया तो मणिपुर जल रहा है। इन्होंने महात्मा जी , नेहरू जी यहां तक कि हमारे राहुल जी को भी नहीं छोड़ा। इसके बाद भी राहुल जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलकर कहा मैं नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने आया हूं।
सीएम ने कहा भगवान बुद्ध , महावीर, महात्मा गांधी ने भाईचारा, प्रेम अहिंसा की बात कही लेकिन व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी में जो नफरत फैलाई जा रही है। आपके पास नेट है स्मार्ट फोन है। आप महापुरुषों की जीवनी पढ़ें। विचारों को बड़ा कीजिए। सीएम ने कहा आपकी पहचान आपके विचारों से है। हम गांधी, नेहरू, इंदिरा जी के युग मे पैदा नहीं हुए लेकिन हम उनके विचारों से प्रभावित हुए। आपके पास जब भी समय हो आप महापुरुषों की जीवनी जरूर पढ़ें। उससे आप विचारवान बनेंगे। आप NSUI के सच्चे सिपाही तभी बनेंगे की जब आप महापुरुषों के विचारों को पढ़ें सिर्फ नारा लगाने से काम नहीं चलता।
जब आप स्कूल कालेज में आप पहली बार जाते है तो आपको याद रहता है। ऐसे ही पहली बार मतदान करने जाते है तो वह भी याद रहता है। आप जब भी मतदान करेंगे तो विचारधाराओं से जुड़िये। हमारी सरकार ने 10 नए अंग्रेजी माध्यम कालेज खोलने का फैसला किया है। हमने स्कूल भी खोले। हम 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क खुल रहे है। रीपा में फ्री वाईफाई में युवाओं को सुविधा दी है। आज छत्तीसगढ़ का नाम देश मे अग्रणी नाम लिया जाता है। इसलिए आप यह मत सोचिए कि हमे राजनीति से क्या लेनादेना है। आपको राजनीति से जुड़कर युवाओं की बड़ी फौज तैयार होगी…हमारे छत्तीसगढ़ में युवाओं को खूब मौका मिला है।
संबोधन के बाद सीएम ने युवाओं के सवालों के जवाब देने शुरू किए
सवाल-धमतरी की छात्रा ने सीएम से पूछा कि हम सुनते है कि हर सफल पुरुष के पीछे महिला का हाथ होता है तो आपके जीवन मे कौन महिला है..
जवाब-सीएम ने कहा आपकी काकी का हाथ है मेरी सफलता में… हमने काम बांटा हुआ है घर के काम मे मैं दखल नही देता… बाहर के काम मे काकी दखल नही देती…
सवाल-एक छात्र ने पूछा काका आप छात्र नेता रहे है कोई यादगार पल हमसे साझा करना चाहेंगे…
जवाब-सीएम ने कहा – मेरी राजनीति युवक कांग्रेस से शुरू किया है… हम पढ़ाई करते थे…स्कूल में सुविधाओ के लिए हम आंदोलन कर देते थे…एक बार हमने राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगाया था… उस समय दुर्ग जिले के कलेक्टर अजीत जोगी हुआ करते थे।
घर की हेड तो तुम्हारी काकी ही है. pic.twitter.com/TGbWfQDDIp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 27, 2023
छात्रा देविका ने पूछा सीएम काका आप 18 घंटा काम करते है इतनी ऊर्जा कहां से आती है
सीएम ने जवाब में कहा – आप जब छोटी थी तब आप पढ़ाई के लिए जिद करती थी…किताब कॉपी ड्रेस के लिए जिद करती थी… आपकी जिद के लिए पापा मम्मी बेमन से भी बाजार जाकर आपके लिए समान लाते है…आप जिद करके जब कुछ मांगती हो तो पापा मम्मी बाजार से अपने मन से लाकर देते है… तो आपको खुशी होगी…. इसलिए जो भी मन से करोगे कोई भी काम हो तो खुशी से करो तो 18 घंटा मेहनत करने पर भी थकान नहीं होगी।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : बृजमोहन का तंज, सुकमा के पीड़ित से मिलने कब आएंगे ‘राहुल और प्रियंका’ !