रायपुर। आरक्षण बिल (reservation bill) पर अभी तक राजभवन ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में बार-बार राजभवन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तो नए राज्यपाल आ गए है, इससे यह आश जगी थी कि शायद आरक्षण पर कुछ कारगर निर्णय आ जाए। लेकिन अब मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh) ने भी आरक्षण पर आरपार करने के मूड में दिख रहे हैं। आज उन्होंने कहा, हम लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। हमने अब इसे विधानसभा से पारित किया है।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार लगातार भर्तियों में रोक लगा रही है। प्रदेश में जब राज्य सरकार भर्ती करना चाह रही है तो हमारा आरक्षण बिल रोका गया है। इससे हितग्राहियों को नुकसान हो रहा है। मैं राज्यपाल से फिर आग्रह करता हूं कि या तो इसे वापस करें या अपनी सहमति दें। आपको बता दें कि आज सीएम भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खत लिखा है। बता दें, आज ही मुख्यमंत्री भूपेश ने आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है।
हम लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। हमने अब इसे विधानसभा से पारित किया है।केंद्र सरकार लगातार भर्तियों में रोक लगा रही है और जब राज्य सरकार भर्ती करना चाह रही है तो हमारा आरक्षण बिल रोका गया है। इससे हितग्राहियों को नुकसान हो रहा है। मैं राज्यपाल से फिर आग्रह करता हूं कि या तो इसे… pic.twitter.com/NOq2Lnf2dT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023