छत्तीसगढ़ साय मंत्रिमंडल में 3 नए मंत्री शपथ ग्रहण, राजभवन के बाहर आतिशबाजी और समर्थकों का जश्न

राजभवन के बाहर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की, 'जिंदाबाद' के नारे लगाए और ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए उत्सव मनाया।

  • Written By:
  • Updated On - August 20, 2025 / 12:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल (cabinet expansion) में तीन नए मंत्रियों की नियुक्ति की गई है। राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद, तीनों नए मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया। उनके लिए स्टेट गैरेज से तीन कारें भी भेजी गईं। राजभवन के बाहर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की, ‘जिंदाबाद’ के नारे लगाए और ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए उत्सव मनाया।

कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में वरिष्ठ नेताओं को स्थान नहीं दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा, “भा.ज.पा. ने यह मान लिया है कि पिछले 15 सालों में नेताओं ने केवल कमीशन और घूसखोरी की, इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई।”

भा.ज.यु.मो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने इस पर कहा, “युवाओं को मौका मिलने से सुशासन और विकास की गति में और तेज़ी आएगी।”