छत्तीसगढ़। शहीदों की शहादत पर अब सियासी बयानबाजियां होने लगी हैं। भूपेश के एक बयान जिसमें उन्होंने कहा, शहीद लड़ते हुए शहीद (Martyr fighting) हुए हैं, पहले बिना लड़े शहीद हो जाते थे। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Dr Raman Singh) ने सियासी वार किया है। उन्होंने कहा, दंतेवाड़ा की घटना प्रदेश और शहीदों के परिवारों के लिए दुख का कठिन दौर है। मैं इस समय दुख की बेला में उनके प्रति उनकी संवेदना व्यक्त किया है। किसी ने अपना बेटा तो किसी ने पति खोया है। लेकिन इस शोक के समय में दुर्भाग्यजन हालत है कि भूपेश राजनीति कर रहे हैं। भूपेश बघेल ने जो शोक के समय जो बात कही, हमारे जवान लड़ते हुए शहीद हुए हैं, पहले बिना लड़े शहीद हो जाते थे। कहा, ये शाहदत का अपमान है भूपेश जी, शहीदों की तुलना नहीं की जा सकती है। आप याद करें पहले भी लड़ते हुए जवान शहीद होते थे। आज ख्याल करें, बस्तर और सरगुजा में नक्सल का इतना प्रभाव था कि निकल पाना मुश्किल हो जाता था। मैं यही कहूंगा, इसके लिए मिलजुकर प्रयास करें।
दंतेवाड़ा की दु:खद घटना से हम सभी आहत हैं, शहीद जवानों के परिजनों के प्रति पूरे छत्तीसगढ़ की संवेदनाएं हैं लेकिन ऐसे कठिन समय में दाऊ @bhupeshbaghel की राजनीतिक बयानबाजी निंदनीय है।
हमारे जवान पहले भी पूरे पराक्रम से लड़ते थे और आज भी छत्तीसगढ़ की सुरक्षा के लिए समर्पित हैं, इस… pic.twitter.com/6JBOIeNgCL
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 27, 2023
यह भी पढ़ें :भूपेश बोले, ‘नक्सली’ घटना का लेंगे ‘बदला’!, बताए ‘master’ प्लान, देखें VIDEO –