भूपेश बोले, ‘नक्सली’ घटना का लेंगे ‘बदला’!, बताए ‘master’ प्लान, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 27, 2023 | 6:56 pm
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था, हमने साढ़े चार साल में नक्सली की गतिविधियों में 60 फीसद कमी की है। यह प्रयास आगे भी जारी है। कभी कभार नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए ये घटनाएं करते हैं। लेकिन इनकी कायरना कृत्य वैसे हमारे जवान असफल कर देते हैं। पूरी फीड लिया जा रहा है। नक्सली मूवमेंट पर नजर रखकर आगे की रणनीति बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘शहीदों को कंधा देकर ‘भूपेश’ ने दी अतिंम विदाई, कहा-बेकार नहीं ‘जाएगी’ शहादत,देखें, तस्वीरें-3 VIDEO
बीते साढ़े चार सालों में हमने 75 कैंप खोले हैं, पहले यह बफर जोन में खुलते थे अब हम कोर एरिया की ओर बढ़ रहे हैं, जगरगुंडा जो नक्सलियों का हेड क्वार्टर कहलाता है, वहां भी तीनों ओर से सड़क सुविधा पहुंच गई है, बटालियन के कैंप भी बन गए हैं, अब नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से दूसरी जगह… pic.twitter.com/uFQmhfDMHY
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 27, 2023