‘JP नड्डा’ के दौरे पर भूपेश ने twitter पर ‘छेड़ा’ पोस्टर वार!
By : madhukar dubey, Last Updated : February 11, 2023 | 10:27 pm
हमने उन्हें छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का हिस्सेदार बनाया। आपके पाप आज भी बस्तर के जंगलों में गूंजते हैं। यह आपके उड़न खटोलों के शोर में सुनाई नहीं देंगे। नड्डा जी को चाहिए कि तत्काल एक “आदिवासियों से माफी माँगो यात्रा” निकालें। नड्डा जी! आदिवासियों को बधाई भी दे दीजिए।
पेसा के नियम लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का 6वां राज्य है। भाजपा 15 साल में क्यों नहीं कर पाई?। जे पी नड्डा जी तेंदूपत्ता संग्राहकों के भी घर जाएं। स्व-अर्जित आय और स्वाभिमान से जीवन यापन कर रहे लाभार्थियों से मिलकर 15 साल में उनकी आय न बढ़ाने के प्रयासों के लिए माफी मांग लें।
जे पी नड्डा जी को चाहिए कि वे तत्काल आदिवासियों को वापस हुई जमीन पर जाकर एक आत्मशुद्धि यज्ञ करें। साथ ही संकल्प लें कि नगरनार का प्लांट भी नहीं बिकने देंगे।
अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में बुरी तरह हारने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी छत्तीसगढ़ पहली बार आए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूँ। नड्डा जी तत्काल डॉ रमन सिंह जी के साथ जाकर रिहा हुए आदिवासियों से माफी मांग पापों का प्रायश्चित करें, मां दंतेश्वरी से माफी माँगें।
आप चाहते थे कि आदिवासी आपकी ख़ैरात पर जीवित रहें?
हमने उन्हें छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का हिस्सेदार बनाया।
आपके पाप आज भी बस्तर के जंगलों में गूंजते हैं। यह आपके उड़न खटोलों के शोर में सुनाई नहीं देंगे।
नड्डा जी को चाहिए कि तत्काल एक "आदिवासियों से माफी माँगो यात्रा" निकालें। pic.twitter.com/7Lw7YpVuO7
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 11, 2023
नड्डा जी! आदिवासियों को बधाई भी दे दीजिए..
पेसा के नियम लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का 6वां राज्य है.
भाजपा 15 साल में क्यों नहीं कर पाई? pic.twitter.com/dfhG8zhm9b
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 11, 2023
जे पी नड्डा जी तेंदूपत्ता संग्राहकों के भी घर जाएँ।
स्व-अर्जित आय और स्वाभिमान से जीवन यापन कर रहे लाभार्थियों से मिलकर 15 साल में उनकी आय न बढ़ाने के प्रयासों के लिए माफी मांग लें। pic.twitter.com/DLQpF2yI24
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 11, 2023