रायपुर। एक वोट देश के नाम से करने के लिए 7 मई को वोट (Vote on may 7) करने के लिए जरुर जाएं। ये दीगर है कि भीषण गर्मी है लेकिन इससे राहत दिलाने लिए इस हर बूथ पर टेंट की व्यवस्था रहेगी ताकि लोगों को धूप में लाइन न लगाना पड़े। इसके साथ ही टेंट में कूलरों की व्यवस्था होगी। इसके अलावा बूथाें पर नींबू पानी (lemonade at booths) और आेआरएस की व्यवस्था रहेगी। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार और शंकर नगर बीटीआई मैदान से कलेक्टर ने मतदान दल को गुलाब फूल देकर रवाना किया।
रायपुर लोकसभा सीट में 2385 मतदान केन्द्रों में मतदान होने हैं। सिर्फ रायपुर जिले में ही 1907 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें से 857 मतदान केन्द्रों में बूथ की जिम्मेदारी महिला कर्मी संभालेंगी।
मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बीटीआई ग्राउंड में 3 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। वहीं, सेजबहार में 10 बिस्तर का वार्ड तैयार किया गया है। आज 25 से अधिक लोगों ने अपना चेकअप कराया। ड्यूटी में लगी एक महिलाकर्मी का शुगर लेवल बढ़ने के कारण भर्ती किया गया। बाद में तबीयत ठीक होने पर वे चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हो गईं।
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि, मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, इसके लिए मतदान केन्द्रों में पंडाल बनाकर कूलर की व्यवस्था की है। साथ ही शरबत, पीने के लिए ठंडा पानी, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता कतार में खड़े नहीं होंगे, उनको तुरंत मतदान करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : राधिका खेड़ा बोलीं, कांग्रेस भवन के ‘कमरे’ में बंद कर गालियां दी गई! खुले चौंकाने वाले राज! सुशील ने कहा-मानहानि करुंगा