छत्तीसगढ़। (Cg PSC) पीएससी की परीक्षा के प्रश्नपत्रों में भारी गड़बड़ी सामाने आई है। इसमें सीएम के भेंट मुलाकात के भी प्रश्न आए हैं। जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश भी है। जिसे संज्ञान में लेते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी (OP Chowdhary) ने आरोप लगाया है। उन्होंने इसके कुछ प्रश्नों की सूची भी जारी की। किस गौठान का पूर्व गर्वनर ने दौरा किया था। इसके अलवा कई अतर्क संगत प्रश्न है। कुछ प्रश्नों के विकल्प ही गलत है।
उन्होंने कहा, कुछ प्रश्नों में सही विकल्प ही नहीं दिया गया ।कुछ प्रश्नों के विकल्प में 200 वर्षों का अंतर है। अब बच्चों से यह पूछा जा रहा है कि राजनांदगांव में सीएम ने भेंट मुलाकात कब की ,यह सब जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा है कि एक गांव का गरीब व्यक्ति कभी आगे ना बढ़ सके।
हमारे छत्तीसगढ़ के पीएससी भ्रष्टाचार,स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही है।यह गांव-गांव से आये बच्चों और उनके माता-पिता के साथ सबसे बड़ा अन्याय है। जिसे लेकर अब सियासत गरम हो गई है। बहरहाल, इस अभी तक कांग्रेस पार्टी और किसी जिम्मेदार अधिकारी की तरफ से बयान जारी नहीं हुए हैं।